Breaking Newsपुणेमहाराष्ट्र

मंहगाई मोदी ने बढ़ाई क्या?

70 साल का आदमी से देश में जमा गंदगी साफ कर रहा

अभिनेता विक्रम गोखले ने बढ़ाया नेताओं का पारा

 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. देश में मंहगाई क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाई महंगाई? एक आदमी देश में 70 साल से जमा गंदगी साफ कर रहा है.  वेटरन एक्टर विक्रम गोखले ने मीडिया से उलट सवाल पूछा है. ब्राह्मण महासंघ की ओर से दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले को उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित किया गया. उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने महंगाई पर  पूछे गए एक सवाल का जवाब देने के साथ ही पत्रकारों से उलट सवाल पूछ लिया.

महंगाई के सवाल पर विक्रम गोखले ने कहा कि कई लोग होटलों में जाते हैं और एक बार में 10,000 रुपये खर्च कर देते हैं. क्या आप ओपेक में तेल की कीमत जानते हैं? क्या आप नहीं देखते कि एक 70 वर्षीय व्यक्ति देश में जमा की गई गंदगी साफ कर रहा है,  ऐसे समय में उसके पीछे खड़ा होना चाहिए. जब प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए काम करते हैं तो उन्हें हमारा समर्थन मिलता है. यदि वे पार्टी के लिए कर रहे हैं, तो कोई समर्थन नहीं दूंगा. यह बयान विक्रम गोखले ने दिया है.

गोखले ने कंगना के बयान का किया समर्थन
अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक विवादित बयान दिया था कि सच्ची आजादी 1947 में नहीं बल्कि 2014 में मिली थी. दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने कंगना के बयान का समर्थन किया है. गोखले ने जवाब दिया कि वह कंगना की बात से सहमत हैं.

चव्हाण को लगी मिर्ची

गोखले के बयान पर  कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को मिर्ची लग गई है. चव्हाण ने कहा कि गोखले को अब फिल्में छोड़कर राजनीति में आना चाहिए. अगर वह मुख्यमंत्री बनते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. विक्रम गोखले को राजनीति के बारे में बात करने के बजाय एक राजनीतिक दल में शामिल होना चाहिए. उन्हें चुनाव में खड़ा होना चाहिए और लोगों का वोट हासिल करना चाहिए. अगर वह खुद मुख्यमंत्री बनते हैं, तो मुझे भी खुशी होगी.

क्या कहा गोखले ने
विक्रम गोखले के 75वें जन्मदिन के अवसर पर ब्राह्मण महासंघ की ओर से दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में विक्रम गोखले ने कई मुद्दों पर कमेंट किया. उन्होंने राज्य में एसटी कार्यकर्ताओं की चल रही हड़ताल और शिवसेना-भाजपा गठबंधन पर भी टिप्पणी की. उन्होंने  सार्वजनिक रूप से कंगना के विवादित बयान का समर्थन किया है.

कंगना के बयान पर गोखले ने कहा, “यह आजादी भीख मांगने से मिली थी? यह आजादी किसी ने नहीं दी. यह गलत है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने फांसी पर चढ़ने के दौरान उन्हें फांसी से नहीं बचाया गया.”लाल बहादुर शास्त्री के अलावा, मैंने अब तक देश के सभी प्रधानमंत्रियों को 100 से नीचे अंक दिए हैं. लेकिन उनका जन्मदिन भी 2 अक्टूबर को पड़ता है. इसे जानबूझकर भुला दिया जाता है.  मतपेटी की राजनीति शुरु होने के कारण उन्हें भुला दिया जाता है. यह कितने साल की साजिश है? यह देश  कभी हरा नही होगा. हमेशा केसरिया ही रहेगा.

Related Articles

Back to top button