Breaking Newsमुंबई

लोअर परेल जी के मार्ग पर गैस लीक, कई किमी लगा ट्रैफिक जाम

फायर ब्रिगेड कर रहा गैस लीक की तलाश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. दक्षिण मुंबई के लोअर परेल स्थित गणपत राव कदम मार्ग पर गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई है. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड द्वारा ब्रिज के नीचे चारों तरफ से सड़क को ब्लॉक कर देने से कई किमी लंबा जाम लग गया है. (Gas leak on Lower Parel G road, traffic jam for several kms)

जहां गैस लीक ( Mumbai Gas leak) हो रही है वह जगह सेनापति बापट मार्ग और गणपत राव कदम मार्ग के बीच ब्रिज के नीचे जंक्शन पर है. पुलिस द्वारा जंक्शन को ब्लॉक कर देने से जंक्शन दोनों मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. वर्ली से लेकर डिलाइल रोड ब्रिज के अलावा करी रोड़ ब्रिज पर भी ट्रैफिक जाम का असर हुआ है.  चर्चगेट की तरफ से आने वाले वाहनों को भी जंक्शन से पहले रोक दिया गया है. रात को लोग घर वापसी कर रहे थे ऐसे में वाहन गैस लीक से जाम में फंस गए हैं.

सेनापति बापट मार्ग गावंडे चौक पर पानी की पाइप लाइन में हो रहे लीकेज की मरम्मत के लिए शुक्रवार शाम से सड़क की खुदाई की जा रही थी.  आशंका है कि इस खुदाई के दौरान पीएनजी लाइन को नुकसान पहुंचा है. इस कारण कई जगह पर गैस की गंध फैलने से लोगों में दहशत फैल गई. फायर ब्रिगेड ज्वलनशील गैस के लीक होने की जांच कर रहा है.

फायर ब्रिगेड के अनुसार गैस लीक की जांच की जा रही है. मौके पर फायर ब्रिगेड के दो वाहन भेजे गए है. गैस गटर के एक चेंबर से लीक हो रही है. इस इलाके में पेनिनसुला कारपोरेट पार्क, बिजनेस पार्क के अलावा रिहायशी बस्तियों वाला इलाका है. इससे लोगों में भय व्याप्त है. फायर ब्रिगेड गैस लीक की तलाश में लगा है.

 

Related Articles

Back to top button