Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
लाउड स्पीकर पर योगी के एक्शन से राज ठाकरे खुश
कहा, दुर्भाग्य से हमारे पास योगी नहीं, सत्ताभोगी है

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर का मुद्दा उठाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने योगी योगी सरकार की प्रशंसा की है. ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को आईना भी दिखाया है.
लाउड स्पीकर पर योगी सरकार द्वारा लिए जा रहे एक्शन से राज ठाकरे ने खुशी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार धार्मिक स्थलों विशेषकर मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतार रही है. हम योगी सरकार के इस कदम का हृदय से अभिनंदन करते हैं. उनका आभार व्यक्त करते हैं.
राज ठाकरे ने कहा कि दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई योगी नहीं है. जो हैं वे केवल सत्ता भोगी हैं. ठाकरे ने आगे कहा कि मैं मां जगदंबा देवी से प्रार्थना करता हूं कि वे इन सत्ता भोगियों को सद्बुद्धि प्रदान करें.
बता दें कि राज ठाकरे ने मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकर जिससे निकलने वाली कानफाड़ू आवाज से लोगों को परेशानी होतु थी, मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं हटाने पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया था. ठाकरे ने कहा था कि अभी रमजान चल रहा है, 3 मई को ईद के बाद यदि लाउड स्पीकर नहीं हटे तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर लगा कर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे.
राज की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने की बात कह रही है वहीं राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा है कि सरकार मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाएगी.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अब तक 10 हजार मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा चुकी है जबकि 35 हजार से अधिक लाउड स्पीकर की आवाज मानक के अनुरूप रखी गई है. धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए जाने के संबंध में योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरु की है जिसका राज ठाकरे ने प्रशंसा की है