Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी से मिले शिवपाल यादव

यूपी की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म

बीजेपी में जा सकते हैं शिवपाल
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. चुनाव बाद भी उत्तर प्रदेश में सियासत की गहमागहमी जारी है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रहे शिवपाल यादव की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग हुई जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया.. खबर है कि वे अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से गठबंधन के सहयोगी दल बहुत नाराज़ चल रहे हैं.  शिवपाल यादव ने प्रसपा को सपा में विलीन कर दिया था. शिवपाल के अलावा उनकी पार्टी के किसी भी नेता को टिकट नहीं दिया गया. सपा के विधायक होने के बाद उन्हें पार्टी विधायकों के साथ बैठक में भी नहीं बुलाया गया जिससे नाराज हो वे इटावा चले गए थे. संभावना है कि वे भाजपा में शामिल होने का जल्द ऐलान कर सकते हैं.वहीं गठबंधन के सहयोगी महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी सपा गठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं.
एक तरफ उत्तर प्रदेश में विधायकों का शपथग्रहण चल रहा था और शिवपाल यादव शपथ लेने के बजाय इटावा में भागवत कथा सुन रहे थे.हालांकि शिवपाल बुधवार को विधायक के रुप में शपथ लिए. अखिलेश यादव के घमंड के कारण उनका कुनबा बिखरता जा रहा है.चुनाव पूर्व उनके भाई की पत्नी भाजपा में शामिल हुई थीं अब चाचा वही कदम उठाने जा रहे हैं. इस बैठक में क्या बात हुई इसे गुप्त रखा जा रहा है.
 बुद्धवार शाम मुख्‍यमंत्री से शिवपाल की मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली, मुलाकात की पुष्टि करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्‍ता दीपक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि यह शिष्‍टाचार की मुलाकात है. कहा जा रहा है कि शिवपाल भतीजे अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे सकते हैं. शिवपाल सपा अध्यक्ष अखिलेश की उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं. शिवपाल ने बुधवार को विधायक के रूप में शपथ ग्रहण की और मीडिया से बातचीत में कहा कि समय आने पर बताऊंगा.

Related Articles

Back to top button