Breaking Newsदिल्लीदेश

लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित, अपराधियों पर कठोर एक्शन का निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग  ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव होंगे. मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कराए जाएंगे. मतों की गिनती 4 जून को की जाएगी. (Lok Sabha election date announced by CEC, instructions for strict action against criminals)
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया.  बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा समेत विभिन्‍न राज्‍यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा हुई.
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर (केंद्र शासित प्रदेश) में भी चुनाव कराने का समय हो गया है लेकिन केंद्र शासित प्रदेश घोषित होने, सीटों की संख्या में बदलाव के चुनाव कराने में समय लगेगा. आयोग ने J&K में चुनाव की घोषणा नहीं की.

चुनाव आयोग ( Election Commission) ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में मतदान होगा. पहला मतदान 19 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.

 मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि इस समय देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 49.72 करोड़ और महिला मतदाता की संख्या 47.15 करोड़ हैं. थर्ड जेंडर के कुल 48,044 मतदाता हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, चुनाव के लिए 55 लाख ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 88.4 लाख डिसएबल वोटर्स हैं. 85 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 82 लाख है.100 साल से ज्‍यादा उम्र वाले वोटर्स की संख्या 2 लाख 18 हजार है.

देशभर में 10.5 लाख से ज्‍यादा पोलिंग बूथ हैं.  55 लाख से ज्‍यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की मदद से चुनाव कराए जाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार पूरे देश के बुजुर्ग/दिव्‍यांग  मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी.

चुनाव में इन चुनौतियों से निपटेंगे

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जीवंत लोकतंत्र है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे सामने मसल पावर,मनी पावर मिस इनफार्मेशन और वायलेशन से निपटने की चुनौती है. इसलिए हमने इस बार 24×7 नया प्रयोग कर रहे हैं. हर जिले में कंट्रोल रूम है, यहां से गैरजमानती अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखी जाएगी, वोटर्स को धमकाने वालों पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.

Related Articles

Back to top button