लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित, अपराधियों पर कठोर एक्शन का निर्देश

चुनाव आयोग ( Election Commission) ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में मतदान होगा. पहला मतदान 19 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 88.4 लाख डिसएबल वोटर्स हैं. 85 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 82 लाख है.100 साल से ज्यादा उम्र वाले वोटर्स की संख्या 2 लाख 18 हजार है.
देशभर में 10.5 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथ हैं. 55 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की मदद से चुनाव कराए जाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार पूरे देश के बुजुर्ग/दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी.
चुनाव में इन चुनौतियों से निपटेंगे
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जीवंत लोकतंत्र है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे सामने मसल पावर,मनी पावर मिस इनफार्मेशन और वायलेशन से निपटने की चुनौती है. इसलिए हमने इस बार 24×7 नया प्रयोग कर रहे हैं. हर जिले में कंट्रोल रूम है, यहां से गैरजमानती अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखी जाएगी, वोटर्स को धमकाने वालों पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.




