महाराष्ट्र की 246 नगर पालिका और 42 नगर पंचायतों के चुनावी की तारीखों का एलान
2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र की 246 नगर पालिकाओं और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी। 2 दिसंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यह चुनाव ईवीएम से होगा। इसके लिए आज यानी 4 नवंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। (Election begins in Maharashtra, elections announced for 246 municipalities and 42 municipal councils in the state)
राज्य की 29 महानगरपालिकाओं, 32 जिला परिषदों, 42 नगर पंचायतों, 336 पंचायत समितियों और 246 नगर पालिकाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और इनके लिए चुनाव होंगे। पहले चरण में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे।
राज्य में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची 31 अक्टूबर को प्रकाशित कर दी गई है। इसके अनुसार ही मतदान होगा। इसमें कुल 1 करोड़ 7 लाख 3 हजार 576 मतदाता होंगे। इनमें से 53 लाख 22 हजार 870 महिला मतदाता होंगी। इन चुनावों के लिए राज्य में कुल 13 हजार नियंत्रण इकाइयां स्थापित की गई हैं।
ऐसी रहेगी चुनावों की समय सारिणी
नामांकन पत्र – 10 नवंबर
अंतिम तिथि – 17 नवंबर
जांच – 18 नवंबर
आवेदन वापसी की तिथि – 21 नवंबर
चुनाव चिन्ह आवंटन – 26 नवंबर
मतदान – 2 दिसंबर
परिणाम – 3 दिसंबर
पहले चरण के मतदान
कुल मतदाता – 1 करोड़ 7 लाख 3 हजार 576
महिला मतदाता – 53 लाख 22 हजार 870
विभागवार नगर परिषद-नगर पंचायत चुनाव
कोंकण – 17
नासिक -49
पुणे -60
संभाजीनगर-52
अमरावती -45
नागपुर -55
दोहरे मतदान के लिए बरती जाएगी सावधानी
राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए एक नया ऐप बनाया गया है। इसमें दोहरे मतदान को लेकर उचित सावधानियां बरती गई हैं। संभावित दोहरे मतदाताओं के बगल में एक दोहरा सितारा चिन्ह प्रदर्शित किया गया है। जिस मतदाता के बगल में दोहरा सितारा चिन्ह होगा, उससे घोषणापत्र लिया जाएगा कि वह दोबारा मतदान नहीं करेगा। हालांकि मतदाता सूची से दोहरे मतदाताओं के नाम को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष की तरफ से जारी किए आंकड़ों और मतदाता सूची से नाम निकालने को लेकर आयोग ने कोई टिप्प्णी करने से इनकार कर दिया।




