Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
एफडीए ने जब्त किया 2.24 करोड़ की लौंग लकड़ी, मिलावट किए जाने का शक, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए 7 नमूने

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने तुर्भे में भंडारण करके रखी गई लौंग लकड़ी (Cloves wood) जब्त किया है. जब्त किए लौंग लकड़ी की कीमत 2.24 करोड़ रुपए है. एफडीए विजिलेंस के सहायक आयुक्त उल्हास इंगवले की टीम ने यह कार्रवाई की है. (FDA seized clove wood worth Rs 2.24 crore suspected of adulteration)
एफडीए अधिकारी ने बताया कि मेसर्स जी टी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शाॅप नंबर बी -51 एपीएमसी मार्केट की सहायक कंपनी मेसर्स रिषी कोल्ड स्टोरेज तुर्भे में जमा किए गए लौंग लकड़ी के बारे में एफडीए को खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी. यहां पर लौंग मसाला पावडर और लौंग पावडर बनाने और लौंग फूल पावडर में मिलावट करने के लौंग की लकड़ी का पावडर का उपयोग किया जाता था.
इस कोल्ड स्टोरेज से लौंग लकड़ी का 16 हजार 111 किलो लकड़ी जब्त की गई जिसकी कीमत 2 करोड़ 24 लाख 15 हजार 550 रूपए है. एफडीए अधिकारियों ने यहां से कुल 7 नमूने एकत्र कर जांच के प्रयोगशाला में भेजा है. अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.