आरसीएफ के बाद अब कुर्ला में गैस लीक से मचा हड़कंप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। आरसीएफ में पिछले दिनों महानगर गैस लिमिटेड की सीएनजी गैस पाइप लाइन टूटने के कारण मुंबई में अभी गैस आपूर्ति का मामला सुलझा भी नहीं था कि मंगलवार दोपहर कुर्ला में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। (After RCF, now Kurla gas leak creates panic)
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार मंगलवार को कुर्ल के प्रीमियर रोड जनता होटल के पास होली क्रास हाईस्कूल के बगल में रोड खुदाई करते समय महानगर गैर लिमिटेड की पाइप लाइन रिसाव की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड सहित सभी एजेंसियों को मोबिलाइज कर दिया गया है।
गैस लीक के कारण कोहिनूर मिल का पूरा एरिया, विद्याविहार, महावीर नगर, सोनापुर लेन का परिसर प्रभावित हुआ है। लोगों को सांस लेने में शिकायत होने पर फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया।
गैस लीक के कारण प्रभावित इलाकों में हड़कंप मचा गया है । सड़कों पर वाहनों को रोक दिया गया। मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड, महानगर गैस लिमिटेड, 108 एंबुलेंस और वार्ड स्टाफ को रवाना किया गया है। आरसीएफ की तरह यहां भी सड़क कार्य के लिए खुदाई करते समय गैस पाइपलाइन टूट गई। मुंबई फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमजीएम की टीम द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत कर ठीक किए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।
आरसीएफ में पाइप लाइन लीक होने से वडाला महानगर गैस लिमिटेड तक सप्लाई होने वाली गैस आपूर्ति ठप हो गई थी। मुंबई, ठाणे में सीएनजी से चलने वाले वाहनों की पेट्रोल पंप पर लंबी कतार लगी रही।




