आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में धूमधाम से मनाए जा रहे दही हांडी उत्सव के बीच शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बोरीवली (पश्चिम) में पुरानी इमारत ‘गीतांजलि’ अचानक भरभरा कर गिर (Building Collapse in Borivali) इससे इलाके में सनसनी फैल गई. इमारत जर्जर एवं खतरनाक होने के कारण पहले ही खाली करा लिया गया था. दमकल विभाग इस बात की तलाश कर रहा है कि कहीं ढही हुई इमारत के मलबे में कोई फंसा तो नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरीवली (पश्चिम), साईंबाबा नगर में एक पुरानी इमारत ‘गीतांजलि’, ग्राउंड प्लस चार मंजिल, दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक गिर गई. यह इमारत पुरानी और खतरनाक घोषित की गई थी. इसलिए नगर पालिका के आर/सेंट्रल डिवीजन कार्यालय ने पहले ही इमारत को गिराने का नोटिस जारी किया था. मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक उक्त इमारत को खाली करा लिया गया था.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक, पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. बचाव कार्य के लिए दमकल की 8 गाड़ियां, 3 एंबुलेंस, 2 रेस्क्यू वैन दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद हैं. जहां इमारत गिरी है वह रोड बहुत व्यस्त रहता है. सामने फुटपाथ पर कई फेरीवाले भी बैठते थे.
इमारत गिरने का वीडियो वायरल
गीतांजलि इमारत के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उक्त इमारत के ढहने से पहले पूरी इमारत और इमारत की खिड़कियों और शीशों के चटकने की आवाज सुनकर इमारत के सामने सड़क पर दर्शकों की भीड़ जमा हो गई. यहां तक कि सड़क से आने-जाने वाले वाहन भी एक पल के लिए इमारत को गिरते देख रुक गए. लेकिन पलक झपकते ही इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. सड़क पर खड़ी महिलाएं, बच्चे और नागरिक डर के मारे चीख पड़े और खुद को बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर भागे. गनीमत रही कि इस हादसे में इमारत का मलबा सीधे सड़क पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.