Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

संजय राउत को दुबारा मिलेगा मौका!

जुलाई में खत्म हो रहा राज्यसभा का कार्यकाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय कुछ नेताओं के नाम खूब चर्चा में हैं उनमें से एक नाम शिवसेना सांसद संजय राउत का भी है. राउत आये दिन भाजपा को ललकारते रहते हैं. जुलाई महीने में महाराष्ट्र के 6 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उनमें शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत भी हैं. अभी से कयास लगाया जा रहा है कि क्या संजय राउत को दुबारा शिवसेना राज्यसभा में मौका देगी. राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार के साथ संजय राउत को महाविकास आघाड़ी सरकार के शिल्पकार के रुप में प्रायोजित किया जाता रहा है.
राज्यसभा की खाली हो रही सीटों में भाजपा के भी 3 सांसद हैं. जिसमें केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल भी हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत, भाजपा सांसद पीयूष गोयल , कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम बड़े नामों में से एक हैं. इसलिए यह सूची चर्चा में है. इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
1. संजय राउत, शिवसेना सांसद
2. पीयूष गोयल, भाजपा सांसद
3. पी. चिदंबरम, कांग्रेस सांसद
4. प्रफुल्ल पटेल, राकांपा सांसद
5. डॉ. विकास महात्मे, भाजपा सांसद
6. विनय सहस्त्रबुद्धे, भाजपा सांसद
किसे मिलेगा दूसरा मौका?
संजय राउत एक ऐसे नेता के रूप में जाने जाते हैं जो लगातार बीजेपी की आलोचना करते हैं. संजय राउत ने भी महाविकास अघाड़ी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संजय राउत का दिल्ली की राजनीति और राज्य की राजनीति में अच्छी पकड़ है. संजय राउत रोज मीडिया के सामने आकर भाजपा पर प्रहार करते हैं इसलिए वह भी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं.  संजय राउत ने दिल्ली की संसद में कई बड़े मुद्दे उठाए. उनका कार्यकाल अब समाप्त हो रहा है. ऐसे में उन्हें एक और मौका मिलेगा या नहीं, इस पर लोगों की निगाहें टिकी हैं. पीयूष गोयल का नाम भी लिस्ट में है. पीयूष गोयल इस समय केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बड़ा नाम हैं. इन दो बड़े नेताओं के साथ कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम भी सूची में हैं. एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता के रूप में चिदंबरम का कांग्रेस कैडर में सम्मानजनक स्थान है.
   इस सूची में भाजपा सांसद विकास महात्मे और विनय सहस्त्रबुद्धे भी शामिल हैं. क्या उन्हें एक और मौका मिलेगा या उनकी विदाई हो जाएगी. एनसीपी के नेता और शरद पवार के करीबी माने जाने वाले प्रफुल्ल पटेल का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है. फिलहाल पार्टियां किसे मौका देती हैं यह अभी गुलदस्ते में है.

Related Articles

Back to top button