Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

राज्य की 22 महानगरपालिकाओं का कार्यकाल हो चुका है खत्म/ दो सप्ताह में जारी होगी चुनाव की तारीख

ओबीसी के आरक्षण के साथ चुनाव कराने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 27 महानगरपालिकाओं में चुनाव कराने की राह आसान हो गई है. शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वह अगले दो सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करे. राज्य में ओबीसी आरक्षण और कोरोना के कारण 22 महानगरपालिकाओं का Term of municipal corporation) समय खत्म हो चुका है. आगामी दो तीन महीनों में पांच और महानगरपालिकाओं का समय खत्म होने जा रहा है. इस सभी में सरकार की तरफ से प्रशासक नियुक्त कर काम काज चलाया जा रहा है. 
दरअसल, कानून के अनुसार नगर निगमों का कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव कराना अनिवार्य होता है. लेकिन कोरोना के कारण राज्य सरकार चुनाव कराने की जगह प्रशासक नियुक्त कर दिया. कुछ नगर निगमों का कार्यकाल खत्म होकर एक वर्ष से भी अधिक हो चुका है. वहां भी प्रशासक नियुक्त किया गया है.
 मुंबई महानगर पालिका का कार्यकाल इसी वर्ष 7 मार्च 2022 को खत्म हो गया. यह एशिया की सबसे समृद्ध महानगर पालिका है. पिछले 25 साल से इस पर शिवसेना सत्तारुढ़ रही है. इसमें 227 सीटें थी परिसीमन के बाद सीटों की संख्या बढ़ा कर 236 की गई है. असमंजस यह है कि यहां अब 227 सीटों पर चुनाव होगा या 236 पर यह राज्य चुनाव आयोग और सरकार तय करेगी.  ठाणे मनपा में 131 सीटें हैं. इसक कार्यकाल 5 मई 2022 को समाप्त हो गया है.
– नवी मुंबई मनपा का कार्यकाल 8 मई, 2020 को समाप्त हो गया है. इसमें सीटों की संख्या 111 है.
– कल्याण-डोंबिवली मनपा में 122 सीटें हैं. इसका कार्यकाल  10 नवंबर, 2020 को खत्म हो गया है.
  1. – पुणे मनपा का कार्यकाल 14 मार्च 2022 को समाप्त हो गया है. यहां कुल सीटों की संख्या 162 है. 
– पिंपरी-चिंचवड़ मनपा का कार्यकाल 13 मार्च 2022 को समाप्त हुआ. यहां सीटों की संख्या 128 है. 
– नासिक मनपा में 122 सीटें  हैं. इसका  कार्यकाल 14 मार्च 2022 को समाप्त हुआ.
– नासिक मनपा का कार्यकाल 28 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो गया.
– 151 सीटों वाली नागपुर मनपा कार्यकाल 9 जुलाई 2022 को समाप्त हो गया है.
– वसई-विरार मनपा का कार्यकाल 27 जून 2020 को समाप्त हो गया है.
-औरंगाबाद मनपा का कार्यकाल भी 2020 में खत्म हो चुका है. 
-उल्हास नगर, भिवंडी-निजामपुर, सोलापुर, परभणी, अमरावती,अकोला, मालेगांव, लातूर मनपा का भी कार्यकाल समाप्त हो चुका है.
– मीरा-भाईंदर, नांदेड़, का कार्यकाल 2022 में और चंद्रपुर, अहमदनगर, और सांगली-मिरज महानगर पालिका का कार्यकाल 2023 में खत्म हो रहा है.

Related Articles

Back to top button