Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
एक तरफ शपथपत्र दूसरी तरफ नियुक्तियां
नकेल सुप्रीम कोर्ट के हाथ ऊंट किस करवट बैठेगा किसी को नहीं पता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना के दोनों गुटों की तरफ से पार्टी पर कब्जे के लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है. शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से शपथपत्र (New appointment by CM) लिए जा रहे हैं जबकि शिंदे गुट की तरफ से नई नियुक्तियां की जा रही हैं. दोनों तरफ की याचिकाओं की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है. नकेल सुप्रीम कोर्ट के हाथ में है. ऊंट किस करवट बैठेगा इसका पता नहीं है लेकिन दोनों तरफ से जबरजस्त रणनीति और तैयारियों पर पूरा जोर लगा दिया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिंदे गुट को विश्वासघाती बता रहे हैं. इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. शपथपत्र ले रहे हैं जिससे यह साबित कर सके कि अधिकांश कार्यकर्ता उनके साथ हैं. वहीं पार्टी और चुनाव चिन्ह पर अधिकार जमाने के लिए एकनाथ शिंदे पदाधिकारियों की नई नियुक्ति करने में लगे हुए हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज शिवसेना के नए पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है. उन्होंने आज पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. डॉ. बालाजी किणीकर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
कामगार नेता किरण पावस्कर को शिवसेना का सचिव नियुक्त किया गया है ठाणे के पूर्व मेयर संजय मोरे को शिंदे ने सचिव नियुक्त किया है. जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, यह भी स्पष्ट किया गया है कि विधायक दीपक केसरकर को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के रूप में काम करते रहेंगे.
विधायक गुलाबराव पाटिल, और उदय सामंत को शिवसेना के उपनेता, अंबरनाथ के विधायक किरण पावस्कर को कोषाध्यक्ष और दहिसर की पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे को प्रवक्ता चुना गया है.
मुख्यमंत्री के हाथों किरण पावस्कर और संजय मोरे को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. शेष नेताओं को भी शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. इस नियुक्ति से पार्टी के काम को और तेजी से करना संभव होगा और यह फैसला पार्टी के विस्तार के लिए भी फायदेमंद होगा.
फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव गुट
राज्य चुनाव आयोग में चुनाव चिन्ह के लिए शिंदे गुट की याचिका के खिलाफ उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट गया था आज उद्धव गुट के सांसदों की तरफ से एक और याचिका दायर की गई. वे स्वयं को हटाने के तरीके को गैरकानूनी और लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. शिवसेना के दोनों गुटों के बीच जबरदस्त गदर मचा हुआ है.
शिंदे के चेहरे पर तनाव
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शपथ लेकर एक महीना होने जा रहा है अभी तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सका है. उनके चेहरे पर तनाव स्पष्ट रुप से झलकने लगा है. बुधवार सुबह खबर आई कि मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे लेकिन शाम को खबर आई कि उनका दिल्ली दौरा स्थगित हो गया है. अब कहा जा रहा है कि संभवतः गुरुवार को दिल्ली जाएंगे. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है लेकिन अभी तक दिल्ली से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वेट एंड वॉच की भूमिका करने के कह दिया गया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरफ से केवल यही कहा जा रहा है कि विस्तार जल्द ही होगा.