Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बेस्ट प्रशासन लाचार, मुस्लिम बहुल इलाकों में फेरीवालों ने जाम किया सड़क, दो बसों का संचालन बंद, कई के मार्ग बदले 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. त्योहारों के समय के समय मुंबई की सड़कों पर जाम को देखते हुए बेस्ट प्रशासन द्वारा बसों के मार्ग में परिवर्तन किया जाता है। यह पहली बार है कि रमजान के समय इफ्तारी के लिए खाद्य पदार्थ बेचने वाले फेरीवालों ने पूरी सड़क पर कब्जा करने के कारण बसों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा है। (Muslim-dominated areas, hawkers selling Iftaar items blocked the road, two buses stopped operating, routes of many changed)
बेस्ट प्रशासन के अनुसार मुस्लिम बहुल इलाके इब्राहिम रहमतुल्ला मार्ग पर रोजेदारों के इफ्तारी का खाद्य पदार्थ बेचने वालों ने पूरी सड़क पर कब्जा कर लिया है। इस कारण बेस्ट प्रशासन को उस मार्ग पर चलने वाली बेस्ट बसों का संचालन बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है। यह हाल उन सभी इलाकों में है जहां रोजेदारों के लिए खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं।
बेस्ट जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रमजान त्योहार के कारण बड़ी संख्या में फेरीवाले सड़क को जाम कर दिया है। पायधुनी की सड़कों पर चलने वाली बेस्ट बस क्रमांक 7 और 22 का संचालन 30 मार्च तक केवल जे जे अस्पताल बस स्टाप तक किया जाएगा। शाम पांच बजे के बाद अपने आखिरी गंतव्य तक बस का संचालन रद्द कर दिया गया है।
मुंबई सेंट्रल डिपो विभाग में रहिमतुल्ला मार्ग पर भारी भीड़ के कारण बस नंबर 5,9,14,15,124,125 का मार्ग डाऊन दिशा में शाम 5.30 बजे से जेजे फ्लाईओवर के ऊपर से चलाई जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि मुंबई महानगरपालिका और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के कारण बसों का मार्ग बदला गया है।
 फेरीवालों पर कार्रवाई का दावा करने वाली बीएमसी के दावे कितने खोखले हैं कि वह अपने अंतर्गत चलने वाली बसों का ठीक से संचालन नहीं करा पा रहा है।

Related Articles

Back to top button