Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री सहायता कोष कई नई बीमारियों में भी मिलेगी सहायता

चार महीने में 1062 मरीजों को मिली 6.49 करोड़ की सहायता राशि

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

 मुंबई. जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता है. (Chief Minister’s Relief Fund will also help in many new diseases) इस उद्देश्य के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्देश दिया है कि राज्य के कोने-कोने में जरूरतमंद मरीजों तक मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता इकाई की मदद पहुंचाई जाए. इस निर्देश के अनुसार वार्ड का कार्य चल रहा है. मात्र चार माह में 1 हजार 062 मरीजों को 6 करोड़ 40 लाख की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है. जबकि कई नई बीमारियों में भी सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है.  

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का उद्देश्य सभी को अच्छा इलाज उपलब्ध कराना है. उसी के अनुसार मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष कक्ष का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष के प्रमुख मंगेश चिवटे ने कहा कि हम अधिक से अधिक मरीजों की मदद और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध हैं. इसी के अनुरूप मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हेल्प डेस्क ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री की देखरेख में इस सेल की कार्य पद्धति , सहायता के मापदंड में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इसके माध्यम से कक्ष के कार्य को और अधिक जनोन्मुखी बनाया जा रहा है. इसके एक भाग के रूप में, वेबसाइट mahacmmrf.com को लॉन्च किया गया है ताकि जरूरतमंदों के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सहायता के लिए आवेदन करना आसान हो सकेसाथ ही मरीजों को होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए यह टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया गया है.

  इन महंगी बीमारी में भी आर्थिक सहायता

कई महंगी बीमारियां जो पहले कवर नहीं होती थीं, उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष के मापदंड में शामिल किया गया है. इसमें फेफड़े की सर्जरी , घुटना बदलना , हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी शामिल है. साथ ही दुर्घटना के मरीजों को भी इस योजना से आर्थिक मदद दी जाएगी.  साथ ही इस योजना के माध्यम से जन्मजात बधिर बच्चों की कर्णावत प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए तीन लाख रुपए की सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

बीमारियों में मिलेगी इतने रुपए की सहायता राशि 

वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पांच प्रकार के मानदंड निर्धारित किए गए हैं. इसमें हार्ट सर्जरी , लंग ट्रांसप्लांट , बोन मैरो और हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए दो लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी. घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी , मस्तिष्क रोग , कैंसर , बचपन की बीमारियों , दुर्घटना की सर्जरी आदि के लिए एक लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी, जबकि डायलिसिस, कीमोथेरेपी, बर्न पेशेंट्स , लिगामेंट्स आदि के लिए 50 हजार रुपए तक की सहायता दी जाएगी.  इसके अलावा अन्य बीमारियों के लिए आवश्यकतानुसार 25 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button