Breaking News

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे माहिम से लड़ेंगे चुनाव

शिवसेना शिंदे के विधायक सदा सरवणकर क्या होगा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS )ने आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के अपने 45 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अमित ठाकरे को माहिम विधानसभा से टिकट दिया गया है. इस सीट पर शिवसेना शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर की टेंशन बढ़ गई है. शिवसेना की तरफ से उन्हें टिकट दिया जाता है कि नहीं यह भी देखने वाली बात होगी.(Maharashtra Navnirman Sena released the list of 45 candidates, Raj Thackeray’s son Amit Thackeray will contest from Mahim)

मनसे उम्मीदवारों की पहली सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता बाला नांदगावकर का नाम नहीं है. संदीप देशपांडे शिवसेना यूबीटी के युवा नेता आदित्य ठाकरे को वर्ली में चुनौती पेश करेंगे. आदित्य ठाकरे के सामने उम्मीदवार देकर यह तो साफ हो गया है कि शिवसेना यूबीटी अमित ठाकरे के सामने कमजोर उम्मीदवार बिलकुल भी नहीं खड़ा करने वाली है. दोनों चचेरे भाईयों के बीच अपनी अपनी सीट पर जीत हासिल करना बड़ी चुनौती होगी. वर्ली में आदित्य ठाकरे के खिलाफ भाजपा भी उम्मीदवार उतारने वाली है. यदि यह सीट शिवसेना शिंदे गुट के पास जाती है तो उसका उम्मीदवार कौन होगा.

नीचे देखें पूरी सूची 👇

Maharashtra Navnirman Sena released the list of 45 candidates in Maharashtra

 

 

Related Articles

Back to top button