Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
डच सांसद ने कहा भारत हिंदुओं का देश अपने लोगों की रक्षा करें
कन्हैया लाल की हत्या से देश भर आक्रोश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले राजस्थान उदयपुर के धानमंडी इलाके के टेलर की बेरहमी से कर दी गई. हत्या की दुनिया भर से प्रतिक्रिया आ रही है. नूपुर शर्मा का समर्थन कर चुके डच सांसद गिर्ट वाइल्डर्स (Dutch MP said India, a country of Hindus, protect its people) ने टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ट्वीट कर कहा मैं भारत को सलाह देता हूं कि वह असहिष्णु लोगों के प्रति सहिष्णुता दिखाना बंद कर दे.
नीदरलैंड के दक्षिणपंथी सांसद गिर्ट वाइल्डर्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए उन्होंने कहा कि भारत हिंदुओं का देश है. वह उनकी मात्रृभूमि है.भारत उनका है. भारत कोई इस्लामिक देश नहीं है. गिर्ट ने लिखा कि एक दोस्त होने के नाते मैं भारत,से कहता हूं कि असहिष्णु आतंकियों, चरमपंथियों के प्रति सहिष्णुता दिखाना बंद कर दें. इन जिहादियों से भारत के लोगों की रक्षा करें. इस्लाम का तुष्टिकरण करना आपको बहुत महंगा पड़ेगा. हिंदुओं को ऐसा नेता चाहिए जो 100 फीसदी उनकी रक्षा करें. नूपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद गिर्ट को भी धमकी मिली थी.
गौरतलब हो कि टेलर कन्हैया लाल की हत्या रियाज और मोहम्मद गौस नामक लोगों ने की थी. इस घटना को लेकर देश भर में गुस्सा है. दोनों ने हत्या का वीडियो बना कर अपलोड किया. कन्हैया को पहले से ही धमकियां दी जा रहीं थी. उसने पुलिस में कई बार शिकायत की पुलिस सुरक्षा मांगी लेकिन पुलिस सोती रही. राजस्थान में गहलोत सरकार सवालों के घेरे में है. इस घटना के बाद तनाव चरम पर है. इसी तनाव को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है.