Breaking News

अगले 15 वर्षों में साकार होगा अखंड भारत का सपना

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान

आईएनएस न्यूज नेटवर्कह

रिद्वार. हर सदी में टूट कर खंड-खंड होने वाले अखंड भारत पर आरएसएस (Rss chief) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan bhagwat)  ने कहा कि अगले 15 वर्षों में अखंड भारत का सपना साकार होगा. लोग इस सपने को साकार होते अपनी आंखों से देखेंगे.

भागवत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र ही सनातन धर्म है. हरिद्वार में एक सभा को संबोधित करते हुए  भागवत ने कहा कि संत महात्माओं, ज्योतिषियों का कहना है कि अगले 20 से 25 वर्ष में भारत पुनः अखंड भारत बनेगा. लेकिन यदि हम सब मिल कर जोर लगाएंगे तो इसे 10- 15 वर्षों में ही  पूरा किया जा सकता है.
भागवत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र ही सनातन धर्म है. अगले 15 वर्षों में अखंड भारत देखने को मिलेगा. हम अहिंसा की राह पर चलते हैं लेकिन हाथ में दंड लेकर ही राह मिलेगी, हमारे मन में कोई द्वेष नहीं है जब विश्व ताकत को ही मानता है तो क्या करें.
 उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों का मैं सम्मान करता हूं, यदि सनातन धर्म का विरोध नहीं करते तो हिंदू जागृत नहीं होते. सोये ही रहते.अब हिंदू जाग उठा है. धर्म के उत्थान  में ही भारत का उत्थान निहित है. इसका विरोध करने वाले खत्म हो जाएंगे. हरिद्वार दौरे पर गए भागवत से कुछ संतो ने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की थी.
पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कराओ
   भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अखंड भारत किसी का सपना है तो मैं उसका स्वागत करता हूं. कोई भी पार्टी उसका विरोध नहीं करेगी. बीजेपी ने  2014 और 20190 में इसी मुद्दे पर वोट मांगा था. राउत ने कहा कि पहले पाक के कब्जे वाली कश्मीर, पाकिस्तान और फिर अफगानिस्तान पर कब्जा कर अखंड भारत बनाओ. उन्होंने कहा कि आपको किसने रोका है? लेकिन उससे पहले वीर सावरकर को भारत रत्न दो. अखंड भारत उनका सपना था, बाला साहेब ठाकरे का भी यही सपना था. अखंड भारत का सपना जरूर पूरा करो लेकिन कश्मीरी पंडितों की सम्मान पूर्वक  घर वापसी कराओ. राउत ने कहा कि भागवत ने जो विचार रखे हैं उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button