Breaking Newsमुंबई

गोरेगांव पश्चिम के कल्पतरु रेडियांन्स इमारत में आग, इमारत में फंसे लोगों को बचाने का किया जा रहा प्रयास

मौके पर फायर ब्रिगेड के कई वाहन भेजे गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Fire breaks out in Kalptaru Rediyance Building Goregaon  मुंबई. गोरेगांव पश्चिम स्थित कल्पतरु रेडियांन्स इमारत में आज लगी भीषण आग में  कई लोग फंस गए हैं. इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू आपरेशन चला रही है. (Fire in Kalpataru Radiance building in Goregaon West, efforts are being made to rescue people trapped in the building)

मुंबई आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार गोरेगांव पश्चिम के सिद्धार्थ नगर स्थित 31 मंजिला इमारत कल्पतरु रेडियांन्स में दोपहर 12.49 बजे आग लग गई. आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग से निकला धुआं पूरी इमरत में फैल गई है. जिससे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. फायरमैन सीढ़ियों के जरिए लोगों को बाहर निकालने में लगे हैं. अधिकारी ने बताया अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

अधिकारी ने कहा इलेक्ट्रिक वायर से आग फैल कर पोडियम, बेसमेंट, पार्किंग तक फैल गई है जिसे काबू करने का काम चल रहा है.  मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड के अलावा मनपा स्टाफ, अडानी पावर, पुलिस को भेजा गया है. फायर को कंट्रोल में लाने की कोशिश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button