Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

जलगांव पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना: मृतकों में उत्तर प्रदेश के अलावा नेपाल के भी नागरिक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. जलगांव जिले के परधाडे़ में पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई. मृतकों में उत्तर प्रदेश के अलावा नेपाल के भी नागरिक हैं. 7 मृतकों के नाम सामने आए हैं. 8 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा  है. इस हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग नेपाल और उत्तर प्रदेश के हैं. 12 साल के इस बच्चे के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. (Jalgaon Pushpak Express accident: Apart from Uttar Pradesh, citizens of Nepal are also among the dead)

जलगांव के परधाडे में भयानक रेल हादसा हुआ. इस हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई. इन यात्रियों में उत्तर प्रदेश, नेपाल और मुंबई की एक -एक महिला हैं.

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को हादसे में घायलों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

1, मृतकों का नाम समोरा कमला नवीन भंडारी (43) कुलाबा, मुंबई 

2, लच्छीराम पासी (40) नेपाल

3, हिनू नंदराम विश्वकर्मा (11) नेपाल

4, बाबू खान (27) उत्तर प्रदेश

5, इम्तियाज अली (35) उत्तर प्रदेश

6, नसरुद्दीन बाहुद्दीन सिद्दीकी (19) उत्तर प्रदेश

7, जवकला भाटे जयकाडी (8o) नेपाल

अभी पांच की पहचान नहीं हो सकी है। 

 

Related Articles

Back to top button