मालाड में मनाई गई भारत रत्न नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.भारतीय जनता पार्टी (प्रभाग 44 ) (BJP) की तरफ से रहेजा टाउनशिप मालाड पूर्व स्थिति भारतरत्न नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक पर नेताजी की जयंती मनाई गई. ( Birth anniversary of Bharat Ratna Netaji Subhash Chandra Bose celebrated in Malad)
नेताजी की जयंती के अवसर पर मलाड पूर्व रहेजा टाउनशिप नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौक पर जंजीरों में जकड़ी भारत माता के नक्शे को बाज के तौर पर जंजीर तोड़ते नेताजी को दिखाया गया है. सुबह 8 बजे माल्यार्पण का कार्यक्रम का आयोजित किया गया. प्रमुख अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता आर यू सिंह , मुंबई भाजपा सचिव एडवोकेट ज्ञानमूर्ति शर्मा, पूर्व नगरसेविका संगीता ज्ञा.शर्मा ने प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया.
इस अवसर पर भाजपा वार्ड अध्यक्ष अजय यादव, राजाराम जायसवाल, विश्वनाथ तारी, राजेश बारोट, राजेश भूटालिया, अशोक गबानी, सुरेश केडिया, कमलेश शाह, धनेश रामराखियानी, मनोज झा, विलास भेकरे, प्रेमचंद कहार,विलास पवार, सुमन शिंदे, सरला दुबे, इंदु गुप्ता, हर्षा शाह, मंजू गुप्ता और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.