Breaking Newsमहाराष्ट्र

भरी बस नर्मदा नदी में गिरी 13 की मौत

कई यात्री नदी में बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क 

Bus Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर से अमलनेर की ओर जा रही एसटी निगम की बस पुल तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी.इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत (13 killed in a loaded bus in Narmada river) हो गई है. धार जिले के खलघाट में यह घटना हुई है. दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 10- 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि घायलों के समुचित उपचार के लिए मध्यप्रदेश से समन्वय स्थापित करें. दुर्घटना से संबंधित जानकारी के लिए जलगांव नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0257-2223180/02572217193 पर संपर्क किया जा सकता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट की है. यह घटना आज सुबह करीब 9.45 बजे की है. घटना बलकवाड़ा में खलटका थाना क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा नदी पुल पर हुई.यह बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमलनेर आ रही थी.  तेज बारिश के दौरान चालक ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया और बस पुल से नर्मदा नदी में गिर गई. बताया जा रहा है कि इस बस में 50 से 60 यात्री सवार हैं. इसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इसलिए 12 से 15 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है. बचाव कार्य अभी भी जारी है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

एसटी बस एमएच 40 एन 9848 जिसका इंदौर के पास एक्सीडेंट हुआ था, वह जलगांव जिले के अमलनेर डिपो की है. यह बस इंदौर से सुबह साढ़े सात बजे अमलनेर के लिए रवाना हुई थी. जानकारी सामने आई है कि इस बस में 13 बच्चे सवार थे. इस हादसे से 15 लोगों को बचा लिया गया है. बस में क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी. नदी उफान पर थी भारी बारिश के कारण कई यात्रियों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है.

इस बीच, एस.टी विभाग के विभागीय नियंत्रक भगवान जगनोर ने इस हादसे की पुष्टि की है. इस बस में वास्तव में कितने यात्री थे? इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इस भीषण हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button