Breaking Newsदेशमुंबईस्वास्थ्य

मुंबई बना विश्व का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, दिल्ली को किया पीछे

जानें, प्रदूषण में कौनसा शहर है नंबर वन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वायु प्रदूषण के मामले में मुंबई ( Mumbai Second Most Polluted City in World) ने दिल्ली को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. मुंबई को प्रदूषण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी एशिया की सबसे समृद्धशाली मुंबई महानगरपालिका पर है लेकिन बीएमसी ने मुंबई को खतरनाक जोन में पहुंचा दिया है. (Mumbai became the second most polluted city in the world, behind Delhi)
स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स के मुताबिक 29 जनवरी से 8 फरवरी के बीच मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर था. 29 जनवरी, 2023 को मुंबई सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दसवें स्थान पर था. जबकि 8 फरवरी 2023 को मुंबई सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. 13 फरवरी, 2023 को, मुंबई ने प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भारत के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में पीछे छोड़ दिया. अब दिल्ली वायु गुणवत्ता के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है.
आईक्यूएयर, यूएनईपी और ग्रीनपीस ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के आधार पर मुंबई की वायु गुणवत्ता को मापा गया. इसके अलावा, इसे अमेरिकी वायु गुणवत्ता सूचकांक द्वारा ‘स्वस्थ’, अस्वास्थ्यकर’ और ‘खतरनाक’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसके मुताबिक, पिछले तीन साल की सर्दी के मुकाबले इस साल नवंबर से जनवरी के बीच मुंबई में हवा ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ रही.
विशेषज्ञों के मुताबिक कारों, सड़कों और बिल्डिंग प्रॉजेक्ट्स से लगातार निकलने वाली धूल और धुआं प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजहें हैं. NEERI और IIT-B के 2020 के एक शोध के अनुसार, मुंबई की हवा में 71% से अधिक धूल सड़क या निर्माण की धूल से आती है. इसके अलावा, बाकी कारखानों, बिजली संयंत्रों, हवाई अड्डों और कचरे के ढेर से आती है.
 यह हैं दुनिया के सबसे टॉप 10 प्रदूषित शहर

लाहौर (पाकिस्तान)

मुंबई (भारत)

काबूल (अफगानिस्तान)

काओशुंग (ताइवान)

बिश्केक (किर्गिस्तान)

अक्रा (घाना)

क्राको (पोलैंड)

दोहा (कतर)

अस्ताना (कजाकिस्तान)

सैंटियागो (चिली)

Related Articles

Back to top button