मुंबई पुलिस के त्वरित एक्शन से ह्योजियोंग पार्क संतुष्ट
कोरियन यूट्यूबर लड़की बोली दुनिया को अद्भुत भारत दिखाने का प्रयास जारी रहेगा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरियाई यूट्यूबर hyojeong park जो कि MhyochiIn नाम से यूट्यूब चलाती हैं. बुधवार रात खार इलाके में छेड़छाड़ की घटना पर मुंबई पुलिस के तत्काल एक्शन पर प्रसन्नता जताई है .ह्योजियोंग पार्क का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Hyojeong Park satisfied with Mumbai Police’s quick action) ह्योजियोंग पार्क ने इस मामले में संतोष जताया है.ह्योजियोंग पार्क ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दूसरे देशों में भी होती है, लेकिन भारत में इस पर तुरंत ध्यान दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, ह्योजिओंग पार्क मुंबई के खार इलाके में यूट्यूब चैनल के लिए लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी उस समय दो लड़के मोबीन चांद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सद्रेआलम अंसारी ने उसे छेड़ रहे थे. वीडियो में, दो में से एक युवक उसके बहुत करीब आ गया और उसके विरोध करने पर भी उसने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे स्कूटी पर खींच लिया. उसके नहीं आने पर उसके कंधे पर हाथ रखकर किस करने की भी कोशिश की. कोरियन लड़की बार-बार नहीं, नहीं कहकर उससे दूर जाने की कोशिश की. युवक इतने पर ही नहीं रुके लेकिन जब वह जा रही थी तो वे पीछे से फिर स्कूटर लेकर आ गए और कहने लगे कि हम उसे छोड़ देंगे, हमारे साथ बैठो. इस समय उसने कहा कि मेरा घर यहां के सामने आ गया, लेकिन यह युवक फिर भी उस छोड़ने को तैयार नहीं थे.
ह्योजिओंग पार्क ने कहा कि मैं इस एक बुरी घटना की वजह से अपनी पूरी यात्रा और अन्य देशों को अद्भुत भारत दिखाने के अपने जुनून को नहीं रोकूंगी. मेरे साथ दूसरे देश में भी ऐसा हुआ था, लेकिन उस समय मैंने पुलिस को फोन किया और कुछ नहीं हुआ. भारत में बहुत तेजी से कार्रवाई की जा रही है. मैं 3 सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में हूं, और अधिक समय तक रहने की योजना बना रही हूं.