Breaking Newsमुंबई

मध्य रेलवे सिग्नल में तकनीकी खराबी/ यात्रियों का हो रहा बुरा हाल

गड़बडी को दूर करने में लगे रेलवे अधिकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.मध्य रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है.(Technical fault in Central Railway signal) मध्य रेलवे के अंबिवली और टिटवाला रेलवे स्टेशनों के बीच बुधवार सुबह सिग्नल सिस्टम में खराबी के कारण लोकल ट्रैफिक 20 से 25 मिनट की देरी से चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य रेलवे के कसारा रूट पर अंबिवली और टिटवाला रेलवे स्टेशन के बीच सिग्नल सिस्टम में खराबी आ गई. इससे लोकल ट्रेन करीब 20 से 25 मिनट  देरी से चल रही हैं.सुबह हुई तकनीकी खराबी से कसारा से मुंबई की ओर यातायात बाधित होने से लोकल से ऑफिस जाने वाले यात्रियों का बुरा हाल हो गया है.

बुधवार की सुबह जब लोग घर से काम के लिए निकले लेकिन लोकल यातायात बाधित मिलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. इस कारण से रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ लग गई है. यात्रियों को धक्का-मुक्की के झंझट से सफर करना पड़ रहा है.

सिग्नल सिस्टम में खराबी की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच कर सिग्नल में आई तकनीकी खराबी को रेलवे कर्मचारी ठीक कर रहे हैं.

मंगलवार रात को भी कसारा-इगतपुरी रेलवे लाइन पर  एक इंजन के तीन पहिये पटरी से उतर गए. इस घटना के कारण, मुंबई से कसारा की ओर और कसारा से कल्याण, ठाणे और मुंबई की ओर मध्य रेल यातायात बाधित हो गया. इससे ठाणे, कल्याण और मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. व्यस्त समय के दौरान ऐसा होने पर यात्री अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. बुधवार को भी लोकल बंद होने से यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

Related Articles

Back to top button