Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
स्थानीय निकाय चुनावों में गठबंधन करेगी कांग्रेस
शिर्डी में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Bmc Election 2022: मुंबई, जैसे-जैसे स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक आ रहा है महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम भी तेजी से बदलता प्रतीत होता हो रहा है. आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आज कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना और राष्ट्रवादी के साथ गठबंधन (Congress to form alliance in local body elections) करने को तैयार हो गई है. यह फैसला आज शिरडी में हुई कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.
आगामी मुंबई मनपा चुनाव से पहले घोषित किए गए वार्डों के आरक्षण को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के बीच तनाव की तस्वीर दिख रही थी. लेकिन तनाव का यह दौर ज्यादा दिन नहीं चलेगा, क्योंकि कांग्रेस ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए एक अहम फैसला लिया है. स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार है. यदि एनसीपी और शिवसेना कांग्रेस के इस फैसले का समर्थन करते हैं तो बीजेपी के सामने चुनौतियां और बढ़ सकती हैं.

आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में महाविकास आघाड़ी बनाम बीजेपी की सीधी लड़ाई होगी.
मनपा चुनाव से पहले सीटों के आरक्षण की घोषणा कर दी गई है. रिजर्वेशन में मुंबई कांग्रेस के कुछ दिग्गज नगरसेवकों को झटका लगा है. उनके वरिष्ठ नगरसेवकों का वार्ड आरक्षित होने से बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. वार्ड पुनर्गठन से महाविकास आघाड़ी में विवाद सामने आया था. कांग्रेस ने वार्ड पुनर्गठन पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे.
नगर विकास विभाग के निर्देश पर मनपा प्रशासन ने मुंबई में वार्ड पुनर्गठन और आरक्षण में बदलाव किया. कांग्रेस ने शिवसेना पर आरोप लगाया कि वह वार्ड पुनर्गठन और आरक्षण ड्रॉ में अपना फायदा उठाकर जानबूझकर कांग्रेस की सीटों में बड़ा बदलाव किया है. इसके चलते राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं है इसके बाद से कांग्रेस ने संयमित रुख अपनाया है. कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनाव में गठबंधन करने को तैयार हो गई है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस एक पार्टी के तौर पर वार्ड पुनर्गठन और आरक्षण के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी. हालांकि यदि कोई नगरसेवक कोर्ट जाना चाहता है तो जा सकता है.लेकिन पार्टी के तौर पर कांग्रेस शिवसेना के खिलाफ कोर्ट नहीं जाएगी.