बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग
यात्रियों में मची चीख पुकार, बड़ा हादसा टला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आज शाम बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस (BEST Electric Bus Caught Fire) में आग लग जाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आग ड्राइवर के केबिन लगी थी. आग लगने के बाद ड्राइवर ने बस को रोक कर यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने के लिए कहा. ड्राइवर की चालाकी के कारण बड़ा हादसा टल गया.
बेस्ट अधिकारी के अनुसार बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस क्रमांक 288 मार्ग पर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स से चली थी. बस रास्ते में ही थी कि ड्राइवर की केबिन में अचानक आग लग गई. चलती बस में आग लगने से बस में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे.ड्राइवर ने आनन फानन में बीच सड़क पर ही बस को रोक कर यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा.
उसके बाद ड्राइवर और यात्रियों ने बस में रखे फायर इक्स्टिंग्यूशर से आग को बुझाने लगा. आग ज्यादा भड़कती उससे पहले उसे बुझा लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना में किसी के घायल होने अथवा जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.