Breaking Newsमुंबई

मरीन ड्राइव में पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सी साइड प्लाजा और लेजर शो बनाने का दिया निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief minister Eknath Shinde) ने मरीन ड्राइव (Marine drive) में पर्यटकों (Tourister) के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के अलावा साफ सफाई, शौचालय की व्यवस्था करने सहित सी साइड प्लाजा और लेजर लाइट शो बनाने का निर्देश बीएमसी को दिया है. ( International level facilities for tourists in Marine Drive, Chief Minister Eknath Shinde ordered to make sea side plaza and laser show)

मुंबई में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायज लेने निकलने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई महानगर में दुनिया भर से पर्यटक आते हैं. विशेष रूप से मरीन ड्राइव में पर्यटक जरूर आते हैं. मरीन ड्राइव के दौरे पर गए शिंदे ने बीएमसी को निर्देश दिया कि  मरीन ड्राइव क्षेत्र में समुद्र के सामने की इमारतों को विशिष्ट रंगा जाना चाहिए.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त आशीष शर्मा , उपायुक्त स़गीता हसनाले, ए वार्ड के सहायक मनपा आयुक्त शिवदास गुरव आदि उपस्थित थे.

बीएमसी कमिश्नर ने मुंबई में चल रहे सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. चहल ने कहा कि मरीन ड्राइव में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए  व्यूइंग डेक (सी साइड प्लाजा) बनाया जाएगा. व्यूइंग डेक का निर्माण योजना विभाग द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नागरिकों के चलने और समुद्र देखने के लिए जेट्टी पर कुल 53 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा सी साइड प्लाजा बनाया जाएगा.

अगले कुछ दिनों में मरीन ड्राइव इलाके में सी फेस सीटिंग की व्यवस्था की जाएगी. इससे पर्यटकों को समुद्र देखने के लिए अच्छी, आरामदायक जगह मिलेगी.उस संबंध में कार्य प्रारंभ किया जा रहा है.

इस बीच, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि मरीन ड्राइव क्षेत्र में आने वाले नागरिकों और पर्यटकों की सुविधा के लिए हर एक किलोमीटर की दूरी पर उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले शौचालय का निर्माण किया जाए.

Related Articles

Back to top button