Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई पे एंड पार्क में 100 करोड़ का घोटाला

विरोधी पक्ष नेता का सनसनीखेज खुलासा

 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  मुंबई महानगरपालिका द्वारा पे एंड पार्किंग के लिए दिए जाने वाले ठेके में 100 करोड़ रुपये का घोटाला करने का सनसनीखेज आरोप बीएमसी में विरोधी  पक्ष नेता रविराजा ने लगाया है. बीएमसी की ऑनलाइन बैठक में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा ने कहा कि पार्किंग ठेके में चल रहे बडे घोटाले के कारण बीएमसी को 100 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है. रवि राजा के आरोप गंभीर मानते हुए महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी कहा की उन्हें भी इस तरह की शिकायत मिली है. वे पार्किंग स्थलों की अचानक दौरा कर जांच करेंगी. महापौर ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

रवि राजा ने आरोप लगाया कि मुंबई में लगभग 250 पे एंड पार्किंग सेंट्रल एजेंसियों को दी गई है. जबकि 500 पार्किंग ठेके वार्ड स्तर पर आंवटित किया जाता है. वार्ड स्तर पर दिए जाने वाले ठेके में 100 करोड़ रुपए का घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने मनपा सदन को बताया कि मनपा अधिकारियों की सांठ गांठ के कारण बीएमसी को प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है. घोटाले का पैसा मनपा अधिकारियों और ठेकेदारों की जेब में जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह ठेका बिना निविदा निकाले दिया जाता है. इस तरह का सबसे बड़ा घोटाला मनपा फोर्ट, अंधेरी पश्चिम, मालाड और गोरेगांव में चल रहा है. पिछले कई वर्षों से इस तरह का घोटाला कर बीएमसी को चूना लगाया जा रहा है. महिला बचत गुट को आवंटित की गई पार्किग भी ठेकेदार ही चला रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button