Breaking Newsमुंबई

मरीन ड्राइव से ईस्टर्न फ्री वे तक ट्विन टनल

ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, समय की होगी बचत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने मरीन ड्राइव ( Marine drive) से ईस्टर्न फ्री वे (Eastern Free Way) तक ट्विन टनल (Twin Tunal) बनाने के लिए टेंडर जारी किया है. सुरंग बनने के बाद आने वाले समय में दक्षिण मुंबई ( South Mumbai Traffic Jam)  में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत छुटकारा मिल सकता है. इस्टर्न फ्री वे के ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव के बीच की दूरी 3.5 किमी है.

ट्विन टनल निर्माण पर एमएमआरडीए 6,327 करोड़ खर्च करेगा. इसके लिए टेंडर जारी किया गया है. एमएमआरडीए कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास ने बताया कि अगले तीन-चार माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
   30 मीटर जमीन के अंदर बनेगी सुरंग 
भूमिगत सुरंग जमीन  के 30 मीटर भीतर से होकर गुजरेगी.  यह मुंबई का अब तक का सबसे लंबा टनल रोड होगा, जो वर्ष 2028 तक पूरा होगा. टनल को मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड से भी जोड़ा जाएगा. इस टनल से दक्षिणी मुंबई के वाहनों को मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक तक जाना आसान होगा.
 कोस्टल रोड और ईस्टर्न फ्री वे जुड़ेगा मार्ग
एमटीएचएल को कोस्टल रोड से जोड़ने के लिए शिवडी वर्ली तक फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है. अब कोस्टल रोड और ईस्टर्न फ्री वे भी इससे जुड़ जाएगा जिससे दक्षिण मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी. इससे न केवल यात्रियों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दूरी भी कम होगी. उल्लेखनीय है कि शाम के समय शहीद भगत सिंह रोड पर ट्रैफिक जाम में कार ड्राइवरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, उन्हें ईस्टर्न फ्री वे पर आने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता हैं.
    मुंबई पोर्ट अथॉरिटी की लेंगे मदद
एमएमआरडीए आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार है. एमएमआरडीए को मुंबई पोर्ट अथॉरिटी की जमीन के एक हिस्से की भी जरूरत होगी, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. टनल का निर्माण चार
साल में पूरा किया जाएगा. दो टनल में दो-दो लेन होंगे. फ्री वे के पास की जमीन मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की है.

Related Articles

Back to top button