Breaking Newsमुंबई
दो दिन में रानीबाग पहुंचे 40,449 पर्यटक- बीएमसी को हुई 17,47203 रुपए की आय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. थर्टी फर्स्ट दिसंबर और नव वर्ष 2024 इन दो दिनों में भायखला स्थित वीरमाता जीजाबाई भोसले वनस्पति उद्यान एवं प्राणी उद्यान ( रानी बाग) में 40,449 पर्यटक पहुंचे. इससे बीएमसी की तिजोरी में 17,47203 रुपए जमा हुए. रानीबाग ही नहीं मुंबई के सबसे पसंदीदा दर्शनीय स्थल गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव बीच, जुहू चौपाटी पर भी जबरजस्ती भीड़ देखने को मिला. (40,449 tourists reached Ranibag in two days – BMC earned Rs 17,47203)
नये साल (New Year) के जश्न में कोई खलल नहीं पड़े इसलिए मुंबई पुलिस ( Mumbai police) ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. थर्टी फर्स्ट साल के आखिरी दिन रविवार की छुट्टी होने के कारण लोग जमकर लुत्फ उठाया. हर कोई अपने अंदाज में नव वर्ष का स्वागत करता दिखा. लोगों की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस के 22 डीसीपी, 45 एसीपी, सभी पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, 450 पुलिस निरीक्षक, 1601 पुलिस अधिकारी, 11500 पुलिस कर्मी तैनात रहे.
पियक्कड़ों पर हुई कार्रवाई
शराब के नशे में पीकर वाहन चलाने वालों के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था. 112 स्थानों पर नाकाबंदी की गई थी. 9050 दुपहिया, तिपहिया वाहनों की जांच की गई. बिना हेलमेट के 2410 वाहन चालकों, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 320, शराब पीकर वाहन चलाने पर 229 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई.