Breaking Newsदिल्लीदेश
गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव लड़ने से इनकार
हाईकमान के सामने हथियार नहीं डालेंगे गहलोत समर्थक विधायक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि (Gehlot refuses to contest Congress president election) इन परिस्थितियों में चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह मेरा निर्णय है. गहलोत सोनिया गांधी से मिटिंग कर रहे थे उधर उनके समर्थक मंत्री धमकी दे रहे थे कि यदि पायलट को मुख्यमंत्री बनाया गया तो हम सभी इस्तीफा दे देंगे. हाईकमान के कड़े रुख के बाद गहलोत हथियार डालने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.
इससे पहले, गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी के भीतर जो आंतरिक मुद्दे उठे हैं, उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. गहलोत का समर्थन करने वाले विधायकों ने पार्टी आलाकमान द्वारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में भाग नहीं लिया.
हालांकि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत के ने कहा कि राजस्थान में हुई घटना पर हमने हाईकमान से माफी मांग ली है. गुरुवार को करीब दो घंटे तक चली मीटिंग के बाद निकले अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने सोनिया जी से राजस्थान की घटना को लेकर माफी मांग ली है. अशोक गहलोत ने कहा, ‘कांग्रेस में मुझे बीते 50 सालों से सम्मान मिलता रहा है. हमेशा मुझ पर विश्वास करके जिम्मेदारी दी गई. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर आज तक मुझ पर भरोसा रखा गया. कांग्रेस महासचिव से लेकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने तक का सफर हाईकमान के आशीर्वाद से ही रहा है.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब जो हालात बने हैं, उसमें मैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा. गहलोत ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला सोनिया गांधी लेंगी.




