
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. फिल्म अभिनेता और विवादों का चोली दामन का साथ है. सलमान इतने उखड़े मिजाज के हैं कि किसी के साथ भिड़ जाते हैं. एक पत्रकार के साथ मारपीट करने के मामले में सलमान मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. अंधेरी कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ समन जारी किया है.कोर्ट ने सलमान को 5 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर रहने के लिए कहा है.
बता दें कि पत्रकार अशोक पांडे के साथ मारपीट करने के आरोप में सलमान खान पर डकैती, हमला और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. कोर्ट के समन के बाद सलमान खान को या तो खुद उपस्थित रहना होगा या प्रतिनिधि के तौर पर अपने वकील को भेजना होगा.
पांडे ने वर्ष 2019 में सलमान खान और और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट ने 5 अप्रैल को सलमान खान के खिलाफ समन भेजा है. अंधेरी डी एन नगर सलमान खान साइकिल चला रहे थे तब पत्रकार पांडे 15 मिनट तक पीछा करते हुए उनका वीडियो बनाया था. इस दौरान सलमान खान के साथ हुए विवाद को लेकर पांडे ने अंधेरी कोर्ट में केस फाइल किया था. आरोप है कि वीडियो बनाने से गुस्सा हुए सलमान खान ने पांडे का मोबाइल छीन लिया और उनकी पिटाई कर दी थी. सलमान ने जान से मारने की धमकी थी. इससे पहले भी सलमान लंबे समय तक विवादों में काला हिरण शिकार मामला हो बांद्रा एक्सीडेंट सलमान को वर्षों तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़े. जेल भी जाना पड़ा था.