Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

दवा सप्लायरों ने दी बीएमसी को आपूर्ति रोकने की चेतावनी, निर्माता कंपनियों को बिल भुगतान का किया विरोध

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.

मुंबई. बीएमसी को दवा सप्लाई करने वाले सप्लायरों ने बीएमसी मध्यवर्ती खरीदी विभाग के एक फरमान से खफा होकर मुंबई के सभी अस्पतालों में दवा आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी है. (Medicine suppliers warn BMC to stop supply, oppose bill payment to manufacturers)

बीएमसी के अस्पतालों और क्लीनिकों में हर साल लाखों मरीजों का इलाज किया जाता है. इन रोगियों को बीएमसी द्वारा मुफ्त दवाएं दी जाती हैं. इन दवाओं की सप्लाई करने वाले सप्लायरों को बीएमसी मध्यवर्ती खरीदी विभाग ने नियम का हवाला देकर बिल का भुगतान सीधे दवा निर्माता कंपनियों को दे रहे हैं. यह घालमेल पिछले तीन महीने से किया जा रहा है. इससे खफा दव सप्लायरों ने बीएमसी को दवा आपूर्ति रोकने की चेतावनी दी.

बीएमसी अब तक दवा सप्लायरों के बिल का उन्हें भुगतान करती थी. लेकिन सीपीडी में ज्वाइंट कमिश्नर विजय बालमवार के आने के बाद दवा सप्लायरों के बिलों का भुगतान निर्माता कंपनी को किया जा रहा है. दवा सप्लायरों का कहना है कि इससे जीएसटी भरने में उन्हें परेशानी हो रही है. दवा सप्लायर सुनील देशपांडे ने कहा कि बीएमसी द्वारा जारी टेंडर दवा कंपनी भरती है. लेकिन बीएमसी को हम लोग दवा आपूर्ति करते हैं. बिल भी हमारी तरफ से जारी किया जाता है. लेकिन बिल का भुगतान बीएमसी दवा निर्माता कंपनियों को कर रही है. इससे पहले बिल का भुगतान हम लोगों को किया जाता था. वर्षों से बीएमसी यही रुटीन फॉलो कर रही थी. अचानक से इस रुटीन को बदल दिया गया.

700 करोड़ की दवा एवं उपकरणों की जरूरत

 बीएमसी अस्पतालों को इंजेक्शन, एक्स-रे फिल्म , दवाएं, सर्जिकल आइटम एवं चिकित्सा उपकरणों को मिला कर हर साल 700 करोड़ की दवा सप्लाई की जाती है.  यदि सप्लाई आपूर्ति रोकते हैं तो बीएमसी अस्पतालों में दवा की कमी हो जाएगी. जिसका असर मरीजों पर पड़ेगा.

अतिरिक्त आयुक्त से मिले दवा डिस्ट्रीब्यूटर्स

दवा सप्लायरों का 40 की संख्या में एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त आयुक्त ( स्वास्थ्य) डॉ. संजीव कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी. उन्होंने दवा के बिल दवा निर्माता कंपनियों को भेजने पर आपत्ति जताई. डिस्ट्रीब्यूटर्स की बात सुनने के बाद संजीव कुमार ने उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया है.

बीएमसी के केईएम, नायर, सायन, कूपर मनपा के बड़े अस्पताल हैं. इसमें एक डेंटल कॉलेज, 16 उपनगरीय, 28 प्रसूति अस्पताल, 76 औषधालय, 100 उप केंद्र और 107 बालासाहेब ठाकरे औषधालय हैं. इसके जरिए रोजाना हजारों मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं. दवा आपूर्ति बंद होने अस्पताल में आने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

 

Related Articles

Back to top button