Breaking Newsउत्तर प्रदेशप्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड, एक और शूटर के घर पर चला बाबा का बुलडोजर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक और शूटर के घर पर आज बाबा का बुलडोजर चल गया. (Umesh Pal murder case, Baba’s bulldozer ran over another shooter’s house)  हत्याकांड में फरार चल रहे शूटरों की तलाश में यूपी पुलिस जमीन आसमान एक कर रही है लेकिन वे कहां छुपे हैं पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है.

उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर गुलाम के घर को आज सुबह बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. शूटर गुलाम का घर  शिवकुटी के रसूलाबाद में था. जो कि बुलडोजर चलने के बाद अब नहीं है. सुबह पुलिस सुरक्षा में पहुंचे  प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) अधिकारी गुलाम के घर को गिरा दिए. शूटर गुलाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह फार्मूला बहुत हिट साबित हुआ है. हालांकि खूंखार किस्म के अपराधियों को बुलडोजर का भी खौफ नहीं है. एनकाउंटर के ड़र से वे कहां छुपे बैठे हैं. महीने भर की तलाश में भी हाथ नहीं आ रहे हैं. जो अपराधी पुलिस के हाथ लगे उनका एनकाउंटर कर दिया गया. इस खौफ से अपराधी फरार हो गए हैं.

उमेश हत्याकांड के बाद से फरार शूटर गुलाम पर पांच लाख का इनाम है. गुलाम भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष राहिल हसन का भाई है. इसका घर शिवकुटी थाना इलाके के तेलियरगंज में है.

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद के खास शूटरों में से एक गुलाम की तलाश की जा रही है  बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी को की गई थी. हत्याकांड के बाद पुलिस संग पीडीए ने माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है.

Related Articles

Back to top button