Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई
चोर के हमले में सैफ अली खान की रीढ़ में टूट गया था चाकू, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला बाहर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में घुसे हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था. चाकू का प्रहार इतना जोरदार था कि चाकू रीढ़ की हड्डी से टकरा कर भीतर ही टूट गया. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद चाकू का टुकड़ा निकाल लिया गया है. उनके हाथ पैर चल रहे हैं, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. (Saif Ali Khan’s spine was broken by a knife in a thief’s attack, doctors removed the piece through surgery)
मुंबई पुलिस के अनुसार हमलावर रात के समय सैफ अली खान के घर में प्रवेश नहीं किया था. सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि रात के समय किसी के घर के अंदर दाखिल होने की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिख रही है.शायद हमलावर दिन में ही घर में छुप कर बैठ गया होगा.
घर पर नहीं थी करीना
रात कू समय करीना कपूर खान घर पर नहीं थी वे किसी पार्टी में गई हुई थीं. सैफ उनका छोटा बेटा तैमूर और नौकरानी उस समय घर पर मौजूद थी. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले क जांच के लिए 10 टीमें लगाई हैं. स्निफरडाग को भी लगाया गया है. आस पास इमारतों में काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है.
अधिकारी ने कहा हमलावर की पहचान सुनिश्चित कर ली गई है. पुलिस हमलावर को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर सैफ के घर में किस इरादे से घुसा था इसका पता लगाया जा रहा है.




