
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई: चिंचपोकली स्टेशन पर एक नाबालिग लड़के शेख मोहम्मद नुमान अकील(17) जो कि आत्महत्या के इरादे से लोकल के सामने पटरी पर कूद गया था. (The minor youth who jumped in front of the local with the intention of committing suicide, saved the life of the motorman)मोटरमैन की सावधानी के कारण उसकी जान बच गई.
मोहम्मद अकील काज पैलेस मुंब्रा का रहने वाला है. शुक्रवार रात 8 बज कर 53 मिनट पर अंबरनाथ जाने वाली स्लो लोकल जैसे ही भायखला की तरफ चिंचपोकली स्टेशन पहुंचने वाली थी अकील प्लेटफॉर्म से पटरी पर कूद गया. उपरोक्त गाड़ी के मोटरमैन राम शब्द की नजर लड़के पर पड़ गई और इमरजेंसी ब्रेक लगा कर लोकल ट्रेन को धीमा कर दिया. हार्न बजाने के बाद भी युवक नहीं हटा तो लोकल को रोक देना पड़ा. देखें वीडियो…
प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों और वहां पहुंचे रेल सुरक्षा बल के जवानों ने उसे पटरी से बचा कर प्लेटफॉर्म पर ले कर आए. बाद में रेल सुरक्षा बल के जवान उसे साथ लेकर चले गए. मोटरमैन की सावधानी के कारण युवक की जान बच गई. यह नहीं पता चल सका कि युवक किस कारण आत्महत्या करने मुंब्रा से चिंचपोकली स्टेशन पर आया था.