Breaking Newsमुंबई

मुंबई में पड़ जाएंगे वडा पाव के लाले, लकड़ी कोयले से चलने वाली बेकरियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में बीएमसी

हाइकोर्ट ने दिया 15 दिन की मोहलत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई।  मुंबई में कोयले और लकड़ी से चलने वाली बेकरियों पर बीएमसी बड़े एक्शन की तैयारी में है। हाईकोर्ट और बीएमसी के सख्त निर्देश के बाद भी बड़ी संख्या में बेकरी मालिक अपनी बेकरियों को हरित ऊर्जा में परिवर्तित करने में नाकाम रहे हैं। इसलिए बीएमसी इन बेकरियों को सील कर सकती है। इतने बड़े स्तर पर बीएमसी की कार्रवाई हुई तो मुंबई में वड़ा पाव के लाले पड़ जाएंगे। बुधवार को मुंबई हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। बेकरी मालिकों ने हाईकोर्ट से मोहलत देने की मांग की। हाईकोर्ट ने केवल 15 दिन की मोहलत देते हिदायत दी के इस समय-सीमा के भीतर अपनी बेकरियों को पीएनजी गैस अथवा इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर लें। (There will be shortage of Vada Pav in Mumbai, BMC is preparing to take big action against bakeries run on wood and coal)

हाईकोर्ट ने दी 15 दिन की मोहलत 

बुधवार को इस मामले की सुनवाई जस्टिस मकरंद कर्णिक और जस्टिस नितिन बोरकर की बेंच में हुई। बेंच ने बीएमसी से पूछा अब तक इन बेकरियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। कोर्ट ने बीएमसी से 15 दिन के भीतर कार्रवाई का स्टेटस और एक्शन प्लान मांगा है।

187 बेकरियों में लगा हरित ऊर्जा 

मुंबई में कुल 572 बेकरी हैं जिनमें कोयले, लकड़ी, कागज, प्लाईवुड जला कर पाव, टोस्ट आदि बनाए जाते हैं। अब तक 187 बेकरी मालिकों ने अपनी बेकरी को हरित ऊर्जा में परिवर्तित किया है। जबकि 300 से अधिक बेकरी मालिकों ने हरित ऊर्जा का उपयोग करने में नाकाम रहे हैं।

बेकरियां होंगी सील!

इस मामले में बीएमसी अधिकारी ने बताया कि बेकरी मालिकों को अपनी बेकरियों में हरित ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। कोर्ट की सख्ती के बाद हमारे पास बेकरियों को सील करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। 15 दिन के भीतर यदि बेकरियों को सीएनजी, पीएनजी गैस या इलेक्ट्रिक में नहीं बदला गया तो हम कठोर कार्रवाई करेंगे। इन पर एक्शन के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

मुंबई में बडा पाव, ब्रेड , बटर सहित अनेक फास्ट फूड बेकरी प्रोडक्ट पर निर्भर रहते हैं। यदि बीएमसी का एक्शन होता है तो मुंबई वासियों को वड़ा पाव के लिए तरसना पड़ जाएगा। हजारों की संख्या में स्टॉल और दुकानों में वड़ा पाव, समोसा पाव की बिक्री की जाती है। बीएमसी की कार्रवाई के बाद पाव का शार्टेज होना तय है। साथ ही कीमत भी बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button