Breaking Newsमुंबई

शाहबाज गांव बिल्डिंग दुर्घटना, बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Shahbaz Village, नवी मुंबई. शनिवार तड़के बेलापुर के शाहबाज गांव में गिरी इंद्रा बिल्डिंग में चलाए गए बचाव कार्य में इमारत के मलबे से दो लोगों को जीवित बचा लिया गया. जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. जहां इमारत गिरी है वह इलाका एनआरआई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. बिल्डिंग हादसे में बिल्डर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. हालांकि पुलिस एफआईआर कॉपी फ्लैश करने से बच रही है. (Shahbaz village building accident, FIR lodged against builder, three people died, two injured in the accident) 
रात में ही इमारत में दरार आ गई थी. इमारत गिरने की आशंका के कारण इमारत के 56 निवासियों ने इमारत खाली कर दिया था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. नवी मुंबई मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि मलबे से तीन शव बरामद किए गए हैं. मृतकों की पहचान मोहम्मद मेराज अल्ताफ हुसैन 30, मिराज सैफ अंसारी 24, शफीक अहमद रहमत अली अंसारी 28 के तौर पर हुई है. एक महिला रुखसार पठान (19), और पुरुष लालुद्दीन नाजिर पठान (23) को बचा लिया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारी ने बताया कि ढ़ही इमारत का निर्माण 10 साल पहले किया गया था. बिल्डिंग गिरने के कारणों की जांच की जाएगी. एनआरआई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत बनाने वाले बिल्डर महेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हालांकि अधिकारी ने अधिक बताने से इनकार कर दिया.

Related Articles

Back to top button