पास्को एक्ट में फरार अपराधी घर हुई मुनादी/ पुलिस ने चस्पा किया कोर्ट आर्डर
घर पर चल सकता है बाबा का बुलडोजर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. पास्को एक्ट में फरार एक अपराधी के घर बदलापुर पुलिस ने न केवल डुगडुगी बजा कर मुनादी की बल्कि उसके घर पर कोर्ट का आदेश भी चस्पा कर दिया .(The absconding criminal in the Posco Act became Munadi at home police pasted the court order) अपराधी के घर पुलिस की धमक से यह संदेश गया कि यदि वह पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करता है तो उसके घर पर बाबा का बुलडोजर भी चल सकता है.
गौरतलब हो कि न्यायालय ए.एस.जे/स्पेशल पाक्सो एक्ट जौनपुर द्वारा थाना स्थानीय अपराध संख्या 122/22 धारा 354 ख, 376डी, 504/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त दीपक उपाध्याय पुत्र राजकुमार उपाध्याय निवासी गजहरमऊ थाना बदलापुर जौनपुर के विरुद्ध मुनादी की गई. कोर्ट ने दीपक के विरुद्ध दिनांक 22.12.2022 धारा 82 सीआरपीसी का आदेश जारी किया.
जिसका अनुपालन करते हुए आज दिनांक बदलापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ ग्राम गजहरमऊ में अभियुक्त दीपक उपाध्याय उपरोक्त के घर पर न्यायालय के आदेश को अभियुक्त के घर दरवाजे पर चस्पा किया. अभियुक्त के लिए यह संदेश है कि जल्द ही पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है.