शरद पवार और अजीत पवार के बीच पुणे में गुप्त बैठक, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी रहे मौजूद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पुणे. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच पुणे में गुप्त मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं के बीच उद्यमी अतुल चोरडिया के घर पर बैठक हुई. दिलचस्प बात यह है कि बैठक में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी मौजूद थे. एनसीपी के दोनों नेताओं की मुलाकात से कांग्रेस आगबबूला हो गई है. I.N.D.I.A दलों के नेताओं, विजय वडेट्टीवार और अंबादास दानवे ने शरद पवार से इस गुप्त बैठक के बारे में कहा कि मीडिया रिपोर्ट से जनता में भ्रम पैदा हो रहा है. शरद पवार ने कहा था कि वे भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. जनता का भ्रम दूर करने की जरूरत है. (Secret meeting between Sharad Pawar and Ajit Pawar in Pune, State President Jayant Patil was also present)
एनसीपी के दोनों नेता आज पुणे में ही थे. अजित पवार पुणे के चांदनी चौक में कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं शरद पवार वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की मीटिंग शामिल हुए थे. शरद पवार और जयंत पाटिल मिटिंग से निकलकर कोरेगांव पार्क में चोरडिया के घर पर पहुंचे थे. दोपहर एक बजे के बाद अजित पवार अपने काफिले से निकलकर निजी कार से कोरेगांव पार्क पहुंचे.
अतुल चोरडिया के घर से निकलते वक्त शरद पवार की तस्वीर बाहर निकलते हुए मीडिया के कैमरों में कैद हो गई. थोड़ी देर बाद एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी चोरडिया के घर से बाहर निकले. इसलिए एनसीपी के दोनों धड़ों के नेताओं के बीच आज की बैठक में असल में क्या चर्चा हुई यह बाहर नहीं आ सका.
शरद पवार दोपहर करीब 12:30 बजे शूगर मिल की बैठक से निकले और 1:30 बजे कोरेगांव पार्क पहुंचे. चांदनी चौक में कार्यक्रम खत्म करने के बाद अजित पवार एक बजे चोरडिया के घर पहुंचे. अजित पवार सर्किट हाउस में काफिले से पहुंचे. वहां उन्होंने एक निजी कार से कोरेगांव पार्क चोरड़िया के घर तक का सफर तय किया. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा होगी, इसका खुलासा आने वाले समय में होगा.
अतुल चोरडिया ने अजीत पवार के आने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि अजित पवार घर नहीं आए थे. लेकिन उनके द्वारा दी गई जानकारी झूठी निकली. चोरडिया के घर से निकलते वक्त अजित पवार कैमरे में कैद हुए हैं. शरद पवार के जाने के बाद भी जयंत पाटिल अतुल चोरडिया के आवास पर ही रुके रहे. यह बात सामने आई है कि अजित पवार के बाहर आने से 20 मिनट पहले ही जयंत पाटिल निकल गए. इस बीच इस दौरे से राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. एनसीपी में वास्तव में क्या चल रहा है यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा




