Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

आधार आई कार्ड से लिंक होगा मतदाता पहचान पत्र

मुंबई में एक अगस्त से चलेगा विशेष अभियान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आगामी समय में व्यक्ति एक से अधिक राज्य अथवा शहर में वोटिंग नहीं कर पाएगा. केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश पर मतदान पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक (Voting card will be linked with Aadhar card) किया जाएगा.  मतदान पहचान और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को सत्यापित करने तथा एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण की पहचान करने के लिए मौजूदा मतदाता पहचान पत्र में आधार कार्ड संलग्न करने के लिए एक विशेष अभियान 1 अगस्त 2022 से लागू किया जाएगा.   एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार मतदाता सूची में नाम होने पर उसे निकलने की कार्यवाही शुरु की जा रही है. यह जानकारी मुंबई शहर के कलेक्टर राजीव निवातकर ने दी।

मुंबई शहर कलेक्टर राजीव निवतकर ने बताया कि इस विशेष अभियान में मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार संख्या संलग्न करने के लिए नमूना आवेदन संख्या 6बी तैयार किया गया है. इस आवेदन को भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, महाराष्ट्र राज्य की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. साथ ही मतदाताओं को आधार संख्या ऑनलाइन भरने के लिए ईआरओ नेट, गरुड़, एनवीएसपी, वीएचए भी उपलब्ध होगा. वहीं, मुद्रित नमूना आवेदन पत्र संख्या 6बी के माध्यम से मतदाताओं से आधार संख्या एकत्र करने के लिए मतदान केंद्र स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.

अगर मतदाता के पास आधार नंबर नहीं है तो सैंपल नं. जैसा कि 6बी में उल्लेख किया गया है, उन्हें मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो के साथ किसान पासबुक, हेल्थ स्मार्ट कार्ड, वाहन लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज, केंद्र / राज्य सरकार के कर्मचारी का पहचान पत्र, विधायक/सांसद द्वारा जारी पहचान पत्र, सामाजिक न्याय विभाग से पहचान पत्र इन 11 विकल्पों में से कोई भी एक विकल्प प्रस्तुत किया जा सकता है.

मुंबई शहर के कलेक्टर निवतकर ने  मुंबई शहर के जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार संख्या संलग्न करने के इस विशेष अभियान में भाग लेने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button