Breaking News

शिवसेना ने जनता की पीठ में खंजर भोंका

टैक्स के नाम पर जनता से लूट

फायर टैक्स के बाद अब कचरा शुल्क
बीजेपी का आरोप
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में आम जनता के घरों में आपूर्ति हो रहे पानी पर बीएमसी प्रतिवर्ष 8% की दर से पानी टैक्स बढ़ा रही है. हर साल पानी पर टैक्स बढ़ाने पर स्थायी समिति ने पहले ही बीएमसी प्रशासन को अनुमति प्रदान की है. मुंबईकरों से फायर टैक्स भी वसूला जा रहा है. अब कचरा प्रबंधन के लिए भी टैक्स वसूला जाएगा. बीएमसी आयुक्त ने स्वीकार किया है कि इस साल 15% प्रापर्टी टैक्स वसूला जाएगा. जबकि शिवसेना कह रही है कि जनता पर कोई टैक्स नहीं बढ़ाया गया है. बीजेपी ने शिवसेना पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरी बीएमसी की सत्तारुढ़ पार्टी शिवसेना और प्रशासन मुंबई की आम जनता पर टैक्स का कितना बोझ डालेगी. शिवसेना ने जनता के पीठ में खंजर घोंपा है.
   मुंबई भाजपा नेताओं ने शनिवार को पत्रकार परिषद में टैक्स वृद्धि पर शिवसेना को आडे हाथों लिया. पत्रकार परिषद में भाजपा विधायक राजहंस सिंह, बीएमसी गुट नेता प्रभाकर शिंदे और पार्टी नेता विनोद मिश्रा ने संबोधित किया. राजहंस सिंह ने कहा कि  मनू कुमार श्रीवास्तव जब मनपा अतिरिक्त आयुक्त थे. उस समय मुंबई की जनता को 24 घंटे पानी देने का सपना दिखाया गया था जो फेल हो गया है. 24 घंटे पानी तो मिला नहीं उल्टे हर साल 8% टैक्स में वृद्धि कर दी जाती है.
कहां गया 5 हजार बेड का अस्पताल
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना काल मे इतना व्यथित हुए की मुंबई में 5 हजार बेड का अस्पताल बनाने  की घोषणा कर दी. कहा था पूर्व उपनगर में 5000 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा जहां नवीमुम्बई, ठाणे पनवेल, रायगढ़ और पुणे तक के लोगों का इलाज किया जाएगा. जमीन तलाशने का आदेश भी दिया लेकिन अभी तक यह सरकार न जमीन खोज सकी और न ही अस्पताल दे सकी. जंबो कोविड सेंटर के लिए करोड़ों का फंड देकर गबन किया गया.
बाला साहेब ठाकरे के नाम पर मनपा की यूनिवर्सिटी बनाने की बात की गई थी शिवसेना वह भी भूल गई. गारगाई पिंजल परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई. अब समुद्र का खारा पानी मीठा करने का काम किया जा रहा है.
 शिव आरोग्य योजना झूठ का पुलिंदा
इस बजट में  स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे शिव आरोग्य योजना की घोषणा की गई है. इस योजना पर  मनपा आयुक्त ने आधा घंटा भाषण दिया, वह योजना “आपली चिकित्सा” के नाम से 4 साल पहले तत्कालीन आयुक्त अजोय मेहता लाए थे. उसी में 139 सुविधाएं लोगों को मुफ्त देने की बात कही गई थी.इनके पास स्वर्गीय बाला साहेब जिनका हम सम्मान करते है.उनके नाम पर इनके पास कुछ देने को नही बचा.
योगा सेंटर से होगा जनता का इलाज?
मुंबई में  मनपा के 111छोटे दवाखाने हैं. अभी तक उसमें डॉक्टर नहीं दे सके. इन केंद्रों पर अभी तक 139 जांच के लिए  पैथोलॉजी की सुविधा नही दी गई. बीएमसी अस्पतालों में 11 हजार डॉक्टर और स्टाफ के पद रिक्त हैं. जब इनके पास डॉक्टर ही नहीं है तो जनता का इलाज कौन करेगा. क्या योगा सेंटर से लोगों का इलाज होगा.
कोस्टल रोड़ में कटे पेडों पर मांगा जवाब
प्रभाकर शिंदे ने पूछा कि कोस्टल रोड में कितने पेड़ काटे मनपा पहले इसकी जानकारी दे. परियोजना पर कुछ नहीं कहना है लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए, लेकिन मेट्रो के विरोध से जनता को कितना नुकसान  उठाना पड़ रहा है. अभी तक कोली बंधुओं का कुछ भला नहीं कर पाये. उनका रोजगार भी छीना जा रहा.

Related Articles

Back to top button