Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

मुंबई की झोपड़पट्टियों में जगह तलाश रही बीएमसी

20 से 35 हजार जनसंख्या पर बनाएगी स्वास्थ्य केंद्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका मुंबई की झोपड़पट्टियों में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद बनाने का निर्णय लिया है. यह केंद्र 20 से 35 हजार जनसंख्या वाले स्थानों पथ बनेंगे लेकिन बीएमसी के पास समस्या यह है कि उसके पास जगह  (BMC looking for space in slums of Mumbai) नहीं है. बीएमसी झोपड़पट्टियों में जगह तलाश रही है जहां पोर्टा केबिन रख कर दवाखाना शुरु किया जा सके.
बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जिन इलाकों में अस्पताल की कमी है वहां पोर्टा केबिन लगा कर दवाखाना शुरु किया जाएगा. शुरुआती चरण में हमने 34 इलाकों का चयन किया है. पोर्टा केबिन क्लीनिक उपलब्ध कराए जाएंगे.
 यह प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है.
          जगह की कमी से परेशानी
पिछले कई सालों से मुंबई के अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा प्राथमिक देखभाल मुहैया कराने की मांग की जा रही है और इसके लिए अस्पतालों की संख्या बढ़ाना भी जरूरी है. इसलिए बीएमसी ने अब अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के लिए एक कदम उठा रही है. अस्पतालों के लिए जगह नहीं होने के कारण अस्पताल शुरु करने में मुश्किल आ रही हैं.
        पोर्टा केबिन में इलाज 
बीएमसी विशेष रूप से झुग्गी बस्तियों में क्लीनिकों के निर्माण पर ज्यादा जोर दे  रहा है. लेकिन वहां अस्पताल स्थापित करने के लिए जगह नहीं है, इसलिए अब बीएमसी ने पोर्टा केबिन बनाने और अस्पताल की सुविधा को जनता के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके लिए बताया जा रहा है कि मलिन बस्तियों में 34 जगहों पर पोर्टा केबिन में क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे.
डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मनपा द्वारा मलिन बस्तियों में क्लीनिक स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. चूंकि झुग्गियों में जगह नहीं है, अब पोर्टा केबिन बनाए जाएंगे और उनमें क्लीनिक शुरू किए जाएंगे. इसलिए 60 पोर्टा केबिनों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है.  34 जगह पर पोर्टा केबिन के लिए जगह तय हो गई हैं, वहां इन क्लीनिकों का निर्माण किया जाएगा.
इन क्लीनिकों के लिए डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. इसके अलावा, इसके लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण और अन्य सामग्री की खरीद की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.  इन सामग्रियों और डॉक्टरों की उपलब्धता के तुरंत बाद, अगले कुछ दिनों में स्लम क्षेत्रों के लोगों को क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि अब 250 एमबीबीएस डॉक्टर के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button