क्रिमिनल्स सिंडिकेट पर बड़ा प्रहार, एनआईए का देश भर में 60 स्थानों पर छापेमारी
सरगना जेल में रह कर भी चला रहे हैं सिंडिकेट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आपराधिक सिंडिकेट गैंगवार पर बड़ा प्रहार शुरू किया है. (NIA Raid Multiple location in India) सिंडिकेट पर नकेल कसने के लिए देश भर में 60 विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए.
दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में छापेमारी की गई. एनआईए द्वारा लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना गिरोह के 10 गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद छापा मारने की कार्रवाई शुरू की गई. गैंगस्टरों पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के कड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
यह छापेमारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के कहने के एक दिन बाद हुई है कि सिद्धू मूस वाला हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आतंकी समूहों और गैंगस्टरों के बीच एक मजबूत सांठगांठ है. उन्होंने यह भी कहा कि आईएसआई देश में अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए इस गठजोड़ का फायदा उठा रही है.
नीरज सेहरावत उर्फ नीरज बवाना और उसका गिरोह मशहूर हस्तियों की लक्षित हत्याओं में शामिल है. वे सोशल मीडिया पर भी दहशत फैला रहे थे. एनआईए ने कहा कि बवाना और उसका गिरोह लॉरेंस बिश्नोई के साथ गैंगवार में भी शामिल है.
अधिकारियों ने ‘इनसाइट न्यूज स्टोरी’ को बताया कि छापेमारी तब की गई जब पता चला कि ये गिरोह जेलों में रह कर सक्रिय रुप से काम कर रहे थे. नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि भारत और विदेश दोनों में यही स्थिति थी. यह भी पाया गया कि गैंगस्टर गोल्डी बरार ने कनाडा से मूस वाला की हत्या का समन्वय किया था.