Breaking Newsमुंबई

फिर जली बेस्ट की सीएनजी बस, यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता बोल प्रशासन ने 400 बसों को सड़क से हटाया

एक महीने में तीन सीएनजी बस जल कर खाक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

 BEST Bus catch fire: मुंबई. अंधेरी आगरकर चौक पर बेस्ट बस  415  (Best Bus fire) में आग लग गई. बस में अचानक आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. आखिरकार स्टाप पर जैसे ही बस खड़ी हुई आग पकड़ ली. शाम के समय खचाखच यात्रियों से भरी में बैठे यात्रियों को कूद कर अपनी जांच बचानी पड़ी. इस महीने में बेस्ट सीएनजी बस में आग लगने की तीसरी घटना के बाद बेस्ट प्रशासन ने 400 सीएनजी बसों को सड़क पर नहीं उतारने का निर्णय लिया है. (Best’s CNG bus burnt again, safety of passengers is the first priority, administration removed 400 buses from the road)

बेस्ट प्रशासन द्वारा बताया गया कि टाटा सीएनजी बसों को संचालित करने की जिम्मेदारी मेसर्स मातेश्वरी कंपनी को दी गई है. प्रशासन ने कहा कि टाटा सीएनजी बसों में आग लगने की हालिया घटनाओं को देखते हुए बेस्ट ने इन सभी 400 बसों को सड़क से हटा लेने का निर्णय लिया है.

बेस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए हर संभव कोशिश की जायेगी. उन्होंने बताया की इससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है, बेस्ट प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की  सुरक्षा बेस्ट की पहली प्राथमिकता है. हम उससे कोई समझौता नहीं कर सकते. इस कारण बेस्ट के ऑपरेशन में कुछ बदलाव हो सकते हैं. यात्री अगले कुछ दिनों के लिए यात्रा की योजना बनाते समय इसे ध्यान में रखें.

प्रशासन ने कहा कि रूट क्रमांक 415 पर सीएनजी बस में आग लगने की यह तीसरी घटना है. इसलिए ठेकेदार और बस निर्माता कंपनी जब तक सीएनजी बसों में आवश्यक बदलाव अथवा ठोस उपाय योजना नहीं करती हैं 400 बसों का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.

यात्रियों को होगी परेशानी

400 बसों को अचानक सड़क से हटाने के कारण बेस्ट बस से सफर करने यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इन बसों में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं. इन बसों की जगह बेस्ट के पास बसें चलाने के लिए दूसरा पर्याय भी नहीं है. बेस्ट बदलाव के दौर से गुजर रही है. डीजल बसों को इलेक्ट्रिक में बदला जा रहा है. अब सीएनजी बसों पर भी आग की आफत आ गई है. मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट बसों का सफर भी गडबड़ा गया है.

Related Articles

Back to top button