Breaking Newsमुंबई

नौसिखिया ड्राइवरों के हवाले बेस्ट बसें, और कितनों की जान लेगा बेस्ट प्रशासन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कुर्ला पश्चिम स्टेशन के पास बेस्ट डिपो से अंधेरी के लिए निकली बस के ड्राइवर ने बेकाबू होकर 7 लोगों की जिंदगी छीन ली. इस हादसे में अभी 49 लोग घायल है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. किसी के पैर टूट गए किसी का सिर फूट गया, और किसी के हाथ कुचल गए. पिछले एक वर्ष में बेस्ट बसों ने 15 लोगों की जिंदगी छीन ली है. बेस्ट प्रशासन कंपनियों से किराए पर इलेक्ट्रिक बसों को लेकर उनका संचालन करता है. वेटलीज पर चलाई जा रही इन बसों में नौसिखिया ड्राइवरों को कम वेतन पर रख कर रखा जा रहा है जिससे बसों से दुर्घटना का प्रमाण बढ़ता जा रहा है. सवाल उठता है कि बेस्ट प्रशासन अभी कितने निरपराधों की जान लेगा. (BEST buses handed over to novice drivers, how many more lives will the BEST administration take)

अब तक छानबीन में पता चला कि जिस बस नंबर से दुर्घटना हुई उसका ड्राइवर असल्फा निवासी संजय मोरे फोर व्हीलर चलाता था. 10 दिन की ट्रेनिंग देकर उसे बड़ी बस पकड़ा दी गई. इस बस में 60 पैसेंजर भी सवार थे. यदि बस को कुछ हो जाता तो यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती. हालांकि मोरे के परिजनों का कहना है कि वह शराब नहीं पीता था, फिर इतनी बड़ी दुर्घटना कैसे हो गई?

बस में कोई खराबी नहीं

बस में तकनीकी खराबी वाले दावे को बेस्ट प्रशास खारिज कर दिया है. फिर दुर्घटना कैसे हुई इसका  असली कारण क्या था, अब तक सामने नहीं आया है. बस ड्राइवर पुलिस हिरासत में है. दुर्घटना की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस अपने स्तर पर प्रयास कर रही है.

इस हादसे के बाद घटना स्थल पर मौजूद नागरिकों ने इस भयानक हादसे की जानकारी दी. प्रत्यक्षदर्शी कपिल सिंह ने बताया कि कुर्ला और अंधेरी रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली रूट नंबर 332 की बेस्ट बस पूरी तरह भरी हुई थी. बस ने पहले एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी और फिर एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए अंबेडकर कॉलोनी के गेट से टकराकर रुक गई. इस घटना में बस ने कई पैदल यात्रियों और फेरीवालों को टक्कर मार दी. ये सब अब हुआ जब हमें पता चला कि असल में क्या हो रहा है. लोग हैरान रह गए. ये किसी आतंकी हमले जैसा लग रहा था. कपिल सिंह ने कहा, गुस्साई भीड़ ने बस का पीछा किया, ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसकी पिटाई की.

पांच लाख रुपए मुआवजा 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जिस वेटलीज कंपनी की बस थी उसके मालिक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

मुंबई मनपा में भाजपा के गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने बेस्ट प्रशासन से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. शिंदे ने आरोप लगाया कि बेस्ट में वेटलीज बसों को चलाने का ठेका शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे के कारण दिया गया था.

आज बंद रहेगा कुर्ला डिपो 

कुर्ला में कल हुए भीषण हादसे के बाद आज कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर बेस्ट बस डिपो को बंद कर दिया गया है. कल रात बुद्ध कॉलोनी में दुर्घटना के कारण, पुलिस ने कुर्ला स्टेशन को बंद कर दिया, बस नंबर 37, 320, 319, 325, 330, 365 और 446 कुर्ला डिपो से संचालित होंगी और बस नंबर 311, 313 और 318 सांताक्रुज़ स्टेशन से तिलक नगर से यू-टर्न लेकर वे कुर्ला स्टेशन के बजाय सांताक्रुज स्टेशन जाएंगी .

मृतकों के नाम 

कनीज अन्सारी ( 55)
आफरीन शाह ( 19)
अनम शेख (20)
शिवम कश्यप ( 18)
विजय गायकवाड ( 70)
फारुख चौधरी ( 54)
मोहम्मद इस्लाम (49)

 

 

 

Related Articles

Back to top button