इस वर्ष के अंत में मुंबईकरों को मिलेंगे दो प्रोजेक्ट, कोस्टल रोड और मेट्रो 6 की होगी शुरुआत, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे का ड्रीम प्रोजेक्ट कोस्टल रोड परियोजना (Costal Road) इस वर्ष आम जनता के लिए शुरू किया जा सकता है. कोस्टल रोड बनने से पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे के जाम में फंसने वाले मुंबईकरों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि कोस्टल रोड को साल के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने आज बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल से कोस्टल रोड की प्रगति की जानकारी ली. (By the end of this year Mumbaikars will get two projects, Coastal Road and Metro 6 will start, Chief Minister Eknath Shinde informed)
इसी वर्ष पूरी होगी मेट्रो 6
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शिंदे-फडणवीस सरकार ने मुंबईकरों के लिए खुशखबरी दी है. आगामी समय में कोस्टल रोड के साथ मेट्रो 6 जल्द ही मुंबईकरों की सेवा में समर्पित किया जाएगा. मेट्रो 6 का काम अंतिम चरण में है और इसके नवंबर 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है. मेट्रो 6 विक्रोली से जोगेश्वरी के बीच चलेगी. इस मार्ग में 13 स्टेशन होंगे जो जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड के समानांतर होंगे. मेट्रो 6 इस मार्ग के दौरान विक्रोली और जोगेश्वरी स्टेशनों के साथ-साथ मेट्रो 2ए से जुड़ा होगा सूत्रों के मुताबिक काम मेट्रो 6 का काम 66 फीसदी पूरा हो चुका है. लिहाजा कार शेड के लिए कांजूरमार्ग की जमीन मिलने के बाद आगे के कार्यों ने भी रफ्तार पकड़ ली है.
कोस्टल का विरार तक विस्तार
कोस्टल रोड को मुंबई की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना माना जाता है. समुद्र तट के साथ यह मार्ग मुंबईकरों की यात्रा को और अधिक सुगम बना देगा. कोस्टल रोड मुंबई के मरीन लाइन्स से कांदिवली को जोड़ेगा. 29.2 किमी लंबी कोस्टल रोड सड़क का विस्तार भविष्य में विरार तक किया जाएगा. कोस्टल रोड के शुरू होने पर वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का भार कम हो जाएगा.
सुरंग का निर्माण भी करीब
कोस्टल रोड के बीच मालाबार हिल में दोहरी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है.2.07 किमी लंबी इस सुरंग के एक तरफ की खुदाई पूरी हो गई है. केवल 125 मीटर खुदाई का काम बचा है. सुरंग का निर्माण पूरा होते ही कोस्टल रोड हाजी अली होते हुए वर्ली बांद्रा सी लिंक से जुड़ जाएगा. ओशिवारा और मलाड के बीच एलिवेटेड रहेगा जो आगे कांदिवली पर जाकर खत्म होगा.
मरीन लाइन्स से कांदिवली तक 29 प्रवेश एवं निकास द्वार
8 लेन की यह सड़क मरीन लाइन्स से कांदिवली तक 29 किमी दूरी के बीच 18 प्रवेश और निकास बिंदु होंगे. इनमें से दो लेन बसों के लिए आरक्षित रहेंगे.