Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईरायगढ़
कमर की पेटी बांध लीजिए उड़ान संख्या कुछ ही दिन में अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरने वाली है

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दुनिया के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में शुमार मुंबई एयरपोर्ट को नये वर्ष से विमानों के भारी ट्रैफिक से राहत मिलने जा रही है. रविवार को नवी मुंबई में बन रहे दि. बा. पाटिल नवी एयरपोर्ट पर पहला कार्गो विमान सफलतापूर्वक लैंड किया. इस एयरपोर्ट पर विमानों का उतरना और उड़ान भरना अब चलता रहेगा. ट्रायल ही सही लेकिन कुछ दिनों के अंतराल में विमान कंपनियां अपने विमानों को ट्रायल के लिए उतारने जा रही हैं. इन सबके बीच खुशखबरी यह है कि 17 अप्रैल 2025 को एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद कार्गो और यात्री विमानों की रेग्युलर सेवा शुरू कर दी जाएगी.(Buckle up, the flight number is taking off for your destination in a few days)
पिछले महीने भारतीय एयरफोर्स के विमान ने नवी मुंबई एयरपोर्ट पर पहली ट्रायल लैंडिंग की थी. आज दोपहर बाद इंडिगो का कार्गो विमान सफलतापूर्वक लैंडिंग की. पानी के बौछार से इसका स्वागत किया गया. 17 अप्रैल 2025 से विमान उद्घोषिका के यह शब्द आपके कानों में गूंजने लगेगी. यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अपने कमर की पेटी बांध लीजिए. उड़ान संख्या …. आपने गंतव्य के लिए उड़ान भरने वाली है.
उद्घाटन के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. हर घंटे करीब 30 विमानों का हवाई यातायात होगा. हर साल यहां से करीब 2 करोड़ यात्रियों सफर करेंगे. उद्घाटन से पहले डीजीसीए सहित उड़ान भरने के लिए सभी अनुमति प्राप्त हो जाएगी. एयरपोर्ट का निर्माण अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड (AAHL) कर रही है. कंपनी के सीईओ अरुण बंसल ने कहा कि नवी मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों का घरेलू परिचालन मई 2025 से शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों एयरलाइन से बातचीत कर रहे हैं.
बंसल ने कहा कि टर्मिनल इमारत का काम तेजी से किया जा रहा है. उद्घाटन से पहले टर्मिनस सभी सुविधाओं से लैस हो जाएगा. रडार लगाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी. इस हवाई अड्डे में बायोमैट्रिक्स, टर्मिनलों की कनेक्टिविटी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.उन्होंने कहा कि एक घंटे में 50 एयर ट्रैफिक मूवमेंट होगा. मुंबई एयरपोर्ट पर भी यह सुविधाएं उपलब्ध हैं.