Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

राणा दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रविवार को कोर्ट में होगी पेशी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को मुंबई की खार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राणा दंपत्ति पर आरोप है कि उन्होंने भडकाऊ बयान बाजी कर शहर की शांति भंग किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया. रात भर पुलिस् स्टेशन में ही रख कर सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.

नवनीत राणा और रवि राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का हवाला देते हुए मातोश्री पर हनुमान चालीसा पाठ करने के अपने फैसले को वापस लेने की घोषणा की थी. इस फैसले के बाद शिवसेना नेताओं ने उनकी आलोचना की. इस घोषणा को सुन कर मातोश्री के बाहर जमा हुए शिवसैनिकों ने उल्हास में आकर नारेबाजी की.

आज  दोपहर बाद पुलिस नवनीत राणा और रवि राणा के घर पहुंची. पुलिस दोनों को थाने ले जाना चाहती थी लेकिन दोनों ने पुलिस स्टेशन जाने से इनकार कर दिया.  पुलिस अधिकारी उनसे चर्चा कर रहे थी तभी नवनीत राणा को अचानक गुस्सा आ गया. नवनीत ने पुलिस अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि आप नियमों के अनुसार काम करें. अपनी आवाज कम करके बात करें. आप यहां से जा सकते हैं, रवि राणा कह रहे थे कि हमारे साथ हो रहे अन्याय को सब लोग देख रहे हैं.

इन तमाम घटनाओं के बाद सांसद नवनीत राणा ने वीडियो के जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस आज हमारे घर में जबरन घुस गई है. जनता देख रही है. हम कल से आंदोलन करने वाले थे. पुलिस ने हमें नोटिस जारी किया था इसलिए हम घर से बाहर नहीं निकले. लेकिन आज पुलिस हमारे घर में घुस आई. पुलिस हमें थाने ले जा रही है. मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछना चाहती हूं कि हमने जिस तरह से नियमों का पालन किया, घर से बाहर नहीं निकले, लेकिन हम पर ही आरोप लगा कर पुलिस हमें जबरन थाने ले जा रही है. इस तरह की गुंडागीरी हमने आज से पहले कभी नहीं देखी. विधायकों और सांसदों को जबरन वाहनों में बैठाया जा रहा है. मैं देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से आग्रह करती हूं कि आज जब आप जैसा जनप्रतिनिधि है तो हम जैसे लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. हमें आपकी सहायता की आवश्यकता है. नवनीत राणा ने कहा कि अगर हम जैसे लोगों को न्याय नहीं मिला तो भविष्य में न्याय के लिए कोई नहीं लड़ेगा.

 

Related Articles

Back to top button