
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पानी के बिल को लेकर सवालों के घेरे में खड़ी बीएमसी अब मीटर रीडिंग ( Mobile water Reading) का नया तरीका लेकर आने वाली है. पानी का उपयोग करने वाले रिहायशी और कमर्शियल ग्राहकों के घरों में जाने वाले पानी की रीडिंग मोबाइल से की जाएगी. प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत मुलुंड से की जाएगी.
मुंबई में 3 लाख 60 हजार से अधिक पानी के कनेक्शन हैं. इन सभी उपभोक्ताओं को मुंबई में पानी आपूर्ति करने वाले सात तालाबों तुलशी, विहार( मुंबई में) तानसा, भातसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, मोडक सागर (मुंबई के बाहर) से प्रतिदिन 3850 मिलियन (3,850,000,000 हजार लीटर) पानी की आपूर्ति होती है. बीएमसी को 1000 लीटर पानी को शुद्ध करने पर 24 रुपये का खर्च आता है. लेकिन बीएमसी प्रति एक लीटर का 5 रुपया शुल्क वसूलती है.
उपभोक्ता कितने लीटर पानी का उपयोग करते हैं इसके माप के लिए मीटर लगाया जाता है. बीएमसी कर्मचारी ही अब तक जाकर मीटर रीडिंग लेकर बिल भेजते रहे हैं. मुंबई के स्लम में लगाये गए मीटर या तो चोरी हो गये या बंद पड़े हैं. इसलिए बीएमसी अनुमानित बिल भेज देती है. अब मोबाइल से मीटर रीडिंग करने का प्रयोग किया जाने वाला है. इसकी शुरुआत मुलुंड इलाके से होगी. प्रयोग सफल होने पर इसे सभी वार्डों में लागू किया जाएगा. बीएमसी यह काम निजि ठेकेदारों से करायेगी जिस पर 47 लाख 52 हजार रुपये खर्च करेगी.




